T20 World Cup का आगाज हो चुका है, जिसमें सभी देशों की टीमें भाग ले रही हैं। वहीं भारतीय कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस विश्व कप के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं। उनके द्वारा अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में यह महा मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए वह अपनी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट कर चुके हैं। पिछले सीजन की तरह ही इस टूर्नामेंट के आगामी सीजन के दौरान भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही करेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ हो चुका है प्लेइंग इलेवन का चयन
वश पिछले टी-20 विश्व कप मैचों के इतिहास में पहली बार भारत से बेहतर प्रदर्शन पाकिस्तान का रहा जिसके चलते विराट कोहली एंड कंपनी पर भारत 10 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा लेकिन इस बार भारतीय टीम का कुछ और ही मकसद है वह अपनी पिछली बार की हार को भुलाकर पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। t20 वर्ल्ड कप के 2021 के बाद से भारतीय टीम द्वारा 30 से अधिक खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया गया है लेकिन शनिवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने साफ-साफ कहा कि t20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन कर लिया गया है। और इसका फैसला भी हो चुका है।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि अंतिम समय पर किए गए फैसलों पर मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। टीम चयन के बारे में हम अपने खिलाड़ियों को पहले से ही सूचित करना चाहते हैं, ताकि वह पूरी तरह से कंफरटेबल हो सके, और अपनी तैयारी को भी पूर्ण कर सकें। हम अपनी प्लेइंग इलेवन को पाकिस्तान के खिलाफ पहले से ही निश्चित कर चुके हैं, और उन खिलाड़ियों को भी इसके बारे में पहले से ही बताया जा चुका है, क्योंकि मुझे आखिरी समय पर फैसला लेना बिल्कुल भी सही नहीं लगता। मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी इस मैच के लिए बहुत अच्छे से तैयारी करें। वही जसप्रीत बुमराह के रिप्लेस पर टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने अभी तक शमी को देखा ही नहीं है। लेकिन मैंने उनके बारे में काफी अच्छी बातें सुनी है। रविवार को ब्रिस्बेन में अभ्यास के दौरान मैं उनका आकलन करूंगा।
Read Also:-साल 2007 के T20 World Cup में दिग्गज खिलाड़ियों के ना शामिल होने के बाद भी चैंपियन