120 रनों की पारी खेलने के बाद भी खुश नजर नही आए Rohit Sharma, ड्रेसिंग रूम पहुंचते ही हो उठे भावुक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार को नागपुर में खेला जा रहा है, जिसका दूसरे दिन का खेल शुक्रवार को खेला गया, जोकि भारतीय कप्तान Rohit Sharma के नाम रहा। रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी के चलते ही भारतीय टीम पहली पारी में 144 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही, लेकिन शतकीय पारी खेलने के बाद भी रोहित शर्मा खुश नजर नहीं आए।

आउट होने के बाद हो उठे भावुक

पहले ही दिन मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपना अर्धशतक पूर्ण कर चुके थे। इसके साथ साथ दूसरे दिन के मुकाबले में भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों का सामना करते हुए रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जबकि कप्तान के तौर पर उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा 15 चौके और 2 छक्के जड़ने में कामयाब रहे।

पारी के 85वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेंट कमिंस द्वारा रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया गया। जिसके चलते रोहित अपने डिसमिसल से काफी अधिक हताश और भावुक होते नजर आए, उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो क्रीज पर वह अपने मकसद को पूरा नहीं कर पाए हैं।

लेकिन जैसे ही रोहित ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे, उनका दर्शकों और टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली समेत सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा द्वारा तालियां बजाकर स्वागत किया गया। जिसका सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो भी वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

दूसरे दिन खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इस शतकीय पारी के चलते रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से नया कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब रहे। अब यह धाकड़ बल्लेबाज भारत की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट, T20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाला पहला भारतीय कप्तान बन चुका है। रोहित शर्मा से पहले ऐसा कीर्तिमान किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा स्थापित नहीं किया जा सका।

रोहित शर्मा के अतिरिक्त दूसरे दिन भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा भी बेहतरीन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। जडेजा रन बनाकर अब भी क्रीज पर मौजूद हैं, उनके साथ साथ 52 रन बनाकर अक्षर पटेल भी नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों भारतीय टीम के स्कोर 300 के पार पहुंच गए हैं और भारत 144 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रहा।

Read Also:-लगातार चयनकर्ताओं की नजरअंदाजी का शिकार हो रहे Ajinkya Rahane अब विदेश के लिए खेलते आएंगे नजर