Rohit Sharma can break Virat Kohli's record with 4 fifties in T20Is

Rohit Sharma Virat Kohli T20 World Cup : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया जा चुका है। नीदरलैंड्स के खिलाफ भी यह धाकड़ बल्लेबाज अर्धशतक जड़ चुका है। इसके साथ ही इनके द्वारा 53 रनों की पारी भी खेली गई थी। धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के निकट पहुंच ही चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार 50+ रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद है। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित को मात्र 4 अर्धशतकों की आवश्यकता है।

अब तक खेलें 111 मैचों में विराट कोहली द्वारा 3856 रन बनाए जा चुके हैं। इस दौरान वह एक शतक और 25 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। इस फॉर्मेट में विराट सबसे अधिक बार 50+ रन बनाने को लेकर पहले स्थान पर काबिज है। वही दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा मौजूद हैं, उनके द्वारा यह कमाल 33 बार किया जा चुका है। रोहित द्वारा 144 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान 3794 रन बनाए जा चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके द्वारा चार शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े जा चुके हैं। बाबर आजम इस मामले को लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

अपने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच के दौरान, कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके रोहित शर्मा

गौरतलब है की टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच के दौरान रोहित शर्मा द्वारा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया जा सका। पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 4 रन बनाकर ही यह धाकड़ बल्लेबाज आउट हो गया था। लेकिन इसके बाद अपनी वापसी करते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ यह खिलाड़ी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहा। एक अभ्यास मैच के दौरान रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 15 रन बनाकर ही पवेलियन लौटना पड़ा। उनके द्वारा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया गया था। नागपुर टी20 में रोहित नाबाद 46 रन बनाने में कामयाब रहे। जबकि गुवाहाटी में उनके द्वारा 43 रनों की पारी खेली गई।

रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप के दौरान अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में कामयाब रही। इसमें टीम इंडिया 4 विकेट से अपनी जीत दर्ज कर सकी। वही नीदरलैंड्स को भी टीम इंडिया द्वारा 56 रनों से हराया गया था। भारतीय टीम का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पर्थ में खेला जाएगा।

Read Also:-IRE vs SL : आयरलैंड की टीम हुई श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे फ्लॉप