IND vs AUS : रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के बिछाए जाल में कुछ इस तरह से फसेंगे कंगारू, भारतीय टीम पांचवें दिन चलेगी कुछ ऐसी चाल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन खेल सोमवार को खेला जाएगा अभी भारतीय टीम इस टेस्ट मैच के दौरान अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं और पांचवे दिन इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम एक बड़ी चाल चल सकती है जिसके चलते भारतीय टीम इस मैच समेत यह सीरीज भी जीतने में कामयाब हो जाएगी।

पहली पारी में बनाए 571 रन

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 480 रनों के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम द्वारा पहली पारी में 571 रन बनाए गए भारत की पहली पारी में टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया भारत की तरफ से पहले शुभ्मन गिल द्वारा शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 124 रनों की पारी खेली गई वह अपनी इस पारी के चलते भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे।

इसके बाद विराट कोहली, अक्षर पटेल के साथ सच्चे साझेदारी करते हुए नजर आए वही अक्षर पटेल अर्धशतक जड़ते हुए 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली विराट कोहली द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई हालांकि विराट कोहली से दोहरा शतक बनाने में थोड़ी चूक हो गई 1205 दिनों के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में अब यह शतक सका है विराट कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर ही भारतीय टीम 571 रन बनाने में कामयाब रही।

पांचवें दिन भारत चलेगा बड़ी चाल

पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 93 रनों की बढ़त हासिल हो सकी है, जोकि इस मैच के दौरान काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ट्रेविस हेड 3 रन बनाकर जबकि मोरफी शून्य रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाबाद रहे।

पांचवें दिन के खेल में भारतीय टीम द्वारा अपने स्पिनरों के साथ एक बड़ा दांव खेला जा सकता है। अहमदाबाद की पिच पर स्पिनरों के लिए पांचवें दिन काफी सहायता मिल सकती है, जिसके चलते भारतीय स्पिनरों के लिए यह बहुत मददगार साबित हो सकती है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आस्ट्रेलियाई टीम जल्दी आल आउट हो जाती है, तो भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब साबित होगी।

Read Also:-चौथे टेस्ट के बीच ही Team India को लगा जोरदार झटका, ताबड़तोड़ रन बनाने वाला यह मैच विनर खिलाड़ी हुआ पूरी वनडे सीरीज से बाहर