फैंस के लिए आई राहत भरी खबर, T20 World Cup से पहले ही Mohammed Shami हुए फिट

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 World Cup का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसके शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय शेष रह गया है। इस विश्व कप के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इनसाइडस्पोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने फिटनेस टेस्ट को पास करने में कामयाब रहे हैं। जिसके चलते कहा जा सकता है, कि अब मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी रवानगी कर सकेंगे। यह सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे।

इनसाइडस्पोर्ट को चयन समिति के एक सदस्य द्वारा बताया गया कि अब मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह से फिट है, लेकिन अभी उन्हें मैच की सही से प्रैक्टिस करनी पड़ेगी। जिसके लिए शमी को 100% पर लाने के लिए दो अभ्यास मैचों पर भरोसा करना ही होगा। उनके लिए यह एक बड़ी चुनौती है। लेकिन एक अनुभवी गेंदबाज होने के कारण वह इस चुनौती को आसानी से पार कर लेंगे। वहीं दीपक चाहर अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो सके हैं।जिसके चलते उनके इस मैच के दौरान शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है।

शमी हुए थे कोविड-19 का शिकार

पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा रहे 32 वर्षीय मोहम्मद शमी को कोविड-19 से ग्रस्त होने के कारण बाहर होना पड़ा। जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल नहीं हो सके। वही आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी पिछले साल विश्व कप के बाद से भारत के लिए एक भी टी20 मैच खेलने में नाकाम साबित हुए। आईपीएल 2022 के दौरान 16 मैचों में 24.40 की औसत से मोहम्मद शमी 20 विकेट अपने नाम दर्ज करने में कामयाब रहे।

भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी का पूर्ण रूप से फिटनेस टेस्ट पास करना एक बहुत अच्छी खबर है। क्योंकि चोटिल होने के कारण तेज गेंद दीपक चाहर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज का हिस्सा बनने में नाकाम रहे। पीठ में तकलीफ होने के कारण मेडिकल टीम की निगरानी के लिए दीपक चाहर को बेंगलुरु के एनसीए भेजा गया था।

ऐसा है मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

अब तक यह तेज गेंदबाज भारत के लिए 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 मैच खेल चुका है। जिसमें शमी के नाम 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 टी -20 विकेट दर्ज हैं। वही मोहम्मद शमी की टेस्ट के दौरान औसत 27.45 है, जो काफी बेहतरीन है, जबकि वनडे अंतर्राष्ट्रीय में शमी 25.72 की एवरेज से विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। हालांकि टी20 इंटरनेशनल के दौरान उनका एवरेज 31.55 है, जिसे बहुत अधिक बेहतरीन नहीं कह सकते।

बुमराह का रिप्लेसमेंट होगा कौन

उधर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बीसीसीआई को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का भी जल्द ही ऐलान करना है। पूरी संभावना जताई जा रही है कि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से इस 15 सदस्यीय भारतीय टीम में किसी एक खिलाड़ी को ही शामिल किया जाएगा। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2007 की चैंपियन रही भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को अपने मुकाबले की शुरुआत करेगी।

Read Also:-बैडमिंटन स्टार PV Sindhu ने पहनी साड़ी, किसी हीरोइन से नहीं लगी कम