IND vs AUS : तीसरे दिन के मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जहां शुभमन गिल ने की रिकॉर्ड की बरसात, वही विराट कोहली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसका तीसरे दिन का खेल पूर्ण रूप से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा है। भारत की तरफ से जहां मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल द्वारा बेहतरीन शतक जड़ा गया, वहीं विराट कोहली द्वारा अर्धशतक जड़ा गया। दोनों ही बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते तीसरे दिन के खेल में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे है।

शुभमन गिल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने इस टेस्ट सीरीज में भी अपनी इस बेहतरीन फॉर्म को बनाए रखा। जिसके चलते वह शनिवार को एक शतक जड़ते हुए 128 रनों की बेहतरीन पारी खेले। इस शतक के चलते शुभमन 1 साल में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन चुके हैं, जबकि भारत की लिस्ट में वह चौथे नंबर पर शामिल है।

वही ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली भी शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 58 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे, जोकि 14 महीने बाद उनके टेस्ट करियर का अर्धशतक है। साल 2021 में विराट ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था, तब से वह अर्धशतक नहीं लगा पाए।

चेतेश्वर पुजारा ने पूरे किए 2000 रन

तीसरे दिन भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा 42 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, जिसके चलते टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपने 2000 रन पूरे कर सके। चेतेश्वर पुजारा के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम (3332 रन) दर्ज है।

पुजारा के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा भी अपने 17000 रन पूरे कर चुके हैं और भारत की तरफ से रोहित शर्मा 17000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बन चुके हैं। वही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन शुभमन गिल का विकेट लेने के साथ ही सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

तीसरे दिन के बने सभी रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर

1) शुभमन गिल एक कैलेंडर ईयर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले 10वें बल्लेबाज बन चुके हैं, इसके साथ-साथ भारत में यह कारनामा रचने वाले वह चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

2) पिछली 16 पारियों बाद आज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए 59 रन बनाए हैं।

3) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 114 विकेट लेकर नाथन लियोन द्वारा आश्विन को पीछे छोड़ दिया गया। अब वह इसमें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं 113 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर काबिज है।

4) चेतेश्वर पुजारा इस चौथे टेस्ट मैच कें दौरान अपने 2000 रन पूरे कर चुके हैं। अब इस टूर्नामेंट में उनके नाम 2033 रन दर्ज हो गए हैं।

5) घरेलू सरजमीं पर विराट अपने 4000 टेस्ट रन पूरे कर चुके हैं। अब तक भारतीय मैदान पर उनके नाम 4017 रन दर्ज है।

6) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 4729 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसके चलते वह ब्रायन लारा के 4714 रनों के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ बैठे। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6707 रन बनाए हैं।

7) आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा अपने 17000 रन पूरे करने में कामयाब रहे, और उनके नाम 1714 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा से पहले 17000 रन पूरे करने का श्रेय इन बल्लेबाजों को जाता है। जिनके नाम है।

सचिन तेंदुलकर – 34357

विराट कोहली – 25106

राहुल द्रविड़ – 24064

सौरव गांगुली – 18434

एमएस धोनी – 17092

रोहित शर्मा – 17014

Read Also:-IPL 2023 : अब IPL के टिकट होंगे सस्ते ,जानिए कितने में और कैसे उठा सकते हैं, स्टेडियम में मैच का आनंद