IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का समापन सोमवार को हो गया है। दोनों टीमों के बीच 4 दिनों से जबरदस्त रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था, जो ड्रा के रूप में समाप्त हुआ। इसी के साथ भारतीय टीम इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।
इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन मैन ऑफ द सीरीज से नवाजे गए हैं। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा ऐसा मौका रहा, जब एक साथ दो खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत किया गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हो चुके हैं इस पुरस्कार से सम्मानित
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान यह दूसरा ऐसा मौका था, जब एक साथ दो खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। इससे पहले साल 2017 में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान ऐसा घटित हुआ था, जब एक साथ दो खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजे गए थे। उस समय यह अवार्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और नाथन लियोन को मिला था।
भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा मौका दो बार आया हो, लेकिन जब यह दोनों मौके घटे तब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस घटना का हिस्सा रही थी। पहली बार भी ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजे गए थे, जबकि इस बार ऑस्ट्रेलिया की विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही जडेजा और अश्विन ने दिखाया कमाल
इस सीरीज के दौरान आर अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों ही धुरंधर खिलाड़ियों द्वारा गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 25 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही इस सीरीज में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे, इसके साथ ही अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए वह चार मैचों की 5 पारियों में 86 रन भी बनाने में कामयाब रही। इस दौरान उनका औसत 17.20 रहा और स्ट्राइक रेट 46.48 रहा है।
वही इस सीरीज में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 24 विकेट लेने में कामयाब रहे, और वह दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। पहले और दूसरे दोनों ही मैचों में जडेजा ने विकेट हासिल किए जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वही अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय देते हुए इस सीरीज के चार मैचों की 5 पारियों में वह 135 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका औसत 27.00 और स्ट्राइक रेट 34.79 रहा है। इस सीरीज में उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है।