IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन ने बताया, चौथी पारी में बल्लेबाजी करना होगा बहुत मुश्किल, कौन सी टीम के सिर सजेगा जीत का ताज

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले तीन टेस्ट मैचों की तुलना में इस टेस्ट मैच की पिच एकदम अलग है। जिस पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मशक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

इसके बाद भी भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 6 विकेट लेने में कामयाब रहे। अपने इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक बहुत बड़ा बयान दिया है।

अश्विन ने कहीं यह बड़ी बात

रविचंद्रन अश्विन अहमदाबाद की सपाट पिच पर अपनी काबिलियत का शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लेने में कामयाब रहे। अश्विन का यह 32वां विकेट हाल रहा। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने बताया कि,

‘5 विकेट लेना निश्चित रूप से अच्छा लगता है, क्योंकि आपने काफी विकेट हासिल किए। मैं आज थोड़ा जल्दी सोने जाऊंगा और मैं थोड़ा खुश भी हूं।’

32वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा रचने वाले रविचंद्रन अश्विन में कहा कि,

‘हमने विकेट के अच्छा होने की उम्मीद की थी, लेकिन इतना धीमा नहीं जैसा कि यह है। इसलिए उम्मीद करते हैं कि जैसे जैसे खेल आगे बढ़े, इस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाए।’

अपने इस प्रदर्शन को अश्विन ने टेस्ट करियर के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक बताया है।

तकनीकी पहलू में किए बदलाव

बांग्लादेश के बाद इस सीरीज में किए गए बदलावों को लेकर भी आर अश्विन ने बताया कि,

‘जो भी बदलाव मैंने अपनी गेंदबाजी में किए हैं, जिसमें कलाई की स्थिति में बदलाव करना, गेंद फेंकने के लिए तैयारी करना ये सभी चीजें शामिल हैं। इनसे यह फर्क पड़ा है कि मेरे स्पैल काफी ज्यादा पैने हो गए हैं। शायद बांग्लादेश में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पाया।’

जानकारी के लिए बता दें कि इस पारी में 6 विकेट लेने के साथ रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। वह इस मैच के दौरान अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ बैठे, जिनके नाम आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Read Also:-SL vs NZ : श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की दमदार वापसी से भारतीय फैंस में छाया खुशी का माहौल, WTC के फाइनल की राह हुई मजबूत