इस समय भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने ICC Ranking में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत के झंडे गाड़ दिए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का भारतीय टीम के खिलाड़ी के ऊपर आईसीसी रैंकिंग में स्पष्ट रूप से फायदा नजर आ रहा है।
अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी का इस गेंदबाज ने सबको दीवाना बना दिया है। एक बार फिर से आईसीसी रैंकिंग में इस खिलाड़ी का जलवा देखने को मिल रहा है।
ICC रैंकिंग में पहुंचा अव्वल नंबर पर
यहां जिस खिलाड़ी की बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन है। जो आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में सभी गेंदबाजों को पछाड़ते हुए टॉप स्थान पर पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि रविचंद्रन आश्विन आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 6/91 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। जो प्लेयर ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत किए गए थे। इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में स्पष्ट रूप से मिलता नजर आ रहा है।
बाकी खिलाड़ियों का है कुछ ऐसा हाल
अगर ICC की टेस्ट रैंकिंग को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो इस समय रविचंद्रन अश्विन 869 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज है। और 859 रेटिंग के साथ एंडरसन दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं 841 अंकों के साथ पैट कमिंस तीसरे स्थान पर और 825 अंकों के साथ कगिसो रबाडा चौथे नंबर पर काबिज है। 787 अंकों के साथ शाहीन अफरीदी पांचवें स्थान पर मौजूद है, जहां भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि बन चुकी है।
बल्लेबाजों को बड़ा फायदा
भारतीय टीम के बल्लेबाजों को भी ICC टेस्ट रैंकिंग के दौरान काफी फायदा मिला है। टेस्ट रैंकिंग के दौरान 13वें स्थान पर विराट कोहली पहुंच गए हैं, उन्हें अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान 186 रन बनाने का काफी लाभ हुआ है। इसके अतिरिक्त 26वें स्थान पर कैमरन ग्रीन और 46वें स्थान पर शुभमन गिल पहुंच चुके हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है।