रवि शास्त्री ने Rahul Dravid पर कसा तंज, बचाव में आए अश्विन

T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान मिली हार से निकलने के बाद भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंच गई है। जहां कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 सीरीज खेल रही है। इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ हेड कोच Rahul Dravid को भी आराम दिया गया है, लेकिन फिर भी इस ब्रेक पर भी विवाद खड़े हो गए। क्योंकि पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री द्वारा इस पर कई सवाल खड़े किए गए है।

रवि शास्त्री ने कहा, कि मैं नहीं जानता कि इस तरह के ब्रेक की आखिर क्या आवश्यकता है। तभी भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का इसी विवाद के बीच में जवाब आया। उन्होंने राहुल द्रविड़ को दिए गए ब्रेक को बिल्कुल सही बताया है, रवि शास्त्री और रविचंद्रन अश्विन के बीच चल रहे इस मसले पर आखिर क्या बातें हो रही हैं जानिए

क्या कहा इस विवाद पर रविचंद्रन अश्विन ने?

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस विवाद को लेकर कहा, कि मैं यहां यही समझाना चाहता हूं, कि इस समय वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड दौरे पर एक पूरी अलग टीम के साथ गए हुए हैं। T20 वर्ल्ड कप से पहले और उसके दौरान राहुल द्रविड़ द्वारा बहुत अधिक मेहनत की गई, क्योंकि यह सब मैंने बहुत निकट से देखा है। हर टीम और हर वेन्यू के लिए उनके पास एक प्लान मौजूद था, जिसके चलते वह न सिर्फ मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी बहुत थक चुके हैं। अब उन्हें थोड़ा आराम भी जरूरी है, क्योंकि न्यूजीलैंड सीरीज के तुरंत बाद हमें बांग्लादेश दौरे पर निकलना है, जिसके चलते वहां पर पूरी टीम का होना आवश्यक है। इन्हीं कारणों के चलते वीवीएस लक्ष्मण की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची है।

क्या कहा रवि शास्त्री ने? ‌

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री द्वारा राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने के मसले पर अपनी राय रखी गई, कि मैं इस तरह के किसी भी ब्रेक पर विश्वास नहीं रखता हूं, मैं अपनी टीम को समझना चाहूंगा, इसके साथ ही मैं खिलाड़ियों को भी जानना चाहूंगा। वहां पर सभी चीजों को कंट्रोल में भी रखने का सोच लूंगा। रवि शास्त्री ने कहा था कि इस तरह के ब्रेक की आपको क्या आवश्यकता है। अभी जब आईपीएल आएगा, तो आपको वैसे भी दो-तीन महीने का ब्रेक दिया जाएगा। ऐसी सिचुएशन में इस ब्रेक का कोई भी अर्थ नहीं है। एक कोच के लिए दो-तीन महीने का ब्रेक बहुत होता है।

गौरतलब है, कि राहुल द्रविड़ द्वारा पहली बार किसी दौरे पर ब्रेक नहीं लिया गया है। इससे पहले जब भी किसी छोटी टीम के खिलाफ कोई सीरीज हुई, तो नए कप्तान के साथ वीवीएस लक्ष्मण ही कमान संभालते नजर आए। इस दौरे से पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान भी ऐसा ही देखा गया था।

Read Also:-“पाकिस्तानी मुझे Match Fixer समझते है” पाक दिग्गज ने जाहिर किया दर्द