T20 Series से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी ने की वापसी, राहुल त्रिपाठी और ईशान किशन की जगह पर मरणाया संकट

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ T20 Series के पहले यह खिलाड़ी चोट का शिकार हो गया था, जिसके चलते वह सीरीज से बाहर हो गया था, और उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी को शामिल किया गया था।

लेकिन संजू सैमसन चोट के तीन हफ्तों के बाद पूरी तरह से फिट होकर अपनी एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि उनके द्वारा डाली गई एक पोस्ट के जरिए हो सकी है। आइए जानते हैं कि संजू सैमसन को फिट घोषित करने वाली उस पोस्ट में क्या कहा गया है।

वीडियो वायरल, मैदान पर नजर है संजू सैमसन

संजू सैमसन का अपने फैंस के साथ एक टि्वटर अकाउंट है। जिसमें उनसे संबंधित सारी खबरों की जानकारियां मिलती रहती हैं। अब इसी टि्वटर हैंडल से एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एमसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में अपनी फिटनेस पर काम करते दिखाई दे रहे हैं।

चोट लगने के 1 दिन बाद ही उन्होंने कहा था, कि उनकी चोट कोई गंभीर चोट नहीं है, और जल्द ही वह मैदान पर अपनी वापसी करेंगे। अब संजू सैमसन पूरी तरह से फिट तो हो ही चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम के स्क्वाड में अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि उनके स्थान पर कई खिलाड़ी अपनी जगह को लेकर होड़ लगाने में पड़े हुए हैं।

वीडियो हुआ वायरल

ईशान, राहुल और जीतेश के चलते हो सकती है मुश्किल

भले ही संजू सैमसन पूरी तरह से फिट क्यों ना हो चुके हैं। लेकिन अब प्लेइंग इलेवन में उनका जगह बनाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि T20 फॉर्मेट में ईशान किशन अपनी जगह बना चुके हैं, और अब उनको हटाना नामुमकिन प्रतीत हो रहा है। वही एकदिवसीय क्रिकेट में अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह लगभग पक्की ही कर चुके हैं।

इन खिलाड़ियों के बाद मौके की तलाश में जीतेश शर्मा भी लगे हुए हैं, उन्हें भी न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा बनाया गया है। ऐसी सिचुएशन में टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अब संजू सैमसन को यह उम्मीद लगानी होगी, कि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन और शानदार ना हो, जिसके चलते उन्हें पर्याप्त मौके मिल सके और वह अपने आपको साबित कर सकें।

Read Also:-IND vs NZ : जो 2 साल से T20 Match में 1 रन बनाने के लिए रहा था तरस, आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हो सकता है उस खिलाड़ी का इंतजार