IND vs SL : Team India भारतीय टीम श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत मिली, लेकिन इस सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवंतपुरम में 15 जनवरी को नहीं खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम की तरफ से तीसरे वनडे मुकाबले को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।
इस समय भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी बीमारी के चलते वापस अपने घर लौट आए हैं। आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में।
यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ बीमार
इंडिया डॉट कॉम खबर के अनुसार भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की तबीयत अचानक बहुत अधिक बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें कोलकाता का दूसरा मुकाबला खेलने के बाद तुरंत बेंगलुरु अपने घर जाना पड़ा।
इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान होटल में राहुल द्रविड़ अपने आप को कुछ असहज महसूस कर रहे थे। इस दौरान उनका ब्लड प्रेशर भी बहुत अधिक हाई हो गया था। उन्होंने दवा खाने के बाद दूसरा मुकाबला भी देखा।
अभी तक नहीं की जा सकी आधिकारिक पुष्टि
हालांकि राहुल द्रविड़ को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। कि वह तीसरे वनडे मुकाबले में शामिल हो सकेंगे, अथवा नहीं। संभावना जताई जा रही है, कि श्रीलंका के खिलाफ तिरुवंतपुरम में खेला जाने वाला तीसरा वनडे मुकाबला राहुल द्रविड़ मिस कर सकते हैं।
बता दे श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही। ऐसे में भारतीय टीम तीसरा वनडे मुकाबला किसी भी कीमत में जीतने का प्रयास अवश्य करेगी।