भारत के लिए खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जीत की भूमिका में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर गेंदबाज R. Ashwin ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों पर काल बनकर बरसे थे। जहां नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में R. Ashwin ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटा दी, वहीं टीम को एक पारी और 132 रनों से जीत दिलाने में भी अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाया। लेकिन इन सबके बाद भी टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कुछ ऐसा बयान दिया, जो इस समय जमकर सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है। आखिर अश्विन का ऐसा क्या बयान रहा, आइए जानते हैं।
अश्विन ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन द्वारा ईएसपीएन क्रिकइंफो के लिए लिखे गए एक कॉलम में इस बात का खुलासा करते हुए बताया गया कि, भारत में ऐसे कौन से दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें वह आदर्श और महान मानते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा को बेहतर बताया तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि,
“पुजारा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान अपने खेलने के तरीके में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया। पुजारा अपने खेल पर बहुत भरोसा करते हैं और हर दिन उसे निखारने की कोशिश करते हैं।”
सचिन को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते हैं महान
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि,
‘टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए एक पिलर की तरह रहे हैं और भारत के साथ ही विदेशी पिचों पर भी चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो उन्हें मिलना चाहिए था.’
मुरली विजय का भी लिया नाम
चेतेश्वर पुजारा के बाद रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में मुरली विजय का नाम भी लिया। उन्होंने बताया कि जैसे मुश्किल पिचों पर मुरली विजय अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते गेंदों का डटकर सामना करते थे, वह वाकई में काबिले तारीफ है। लेकिन इसके बाद भी मुरली विजय को टेस्ट क्रिकेट में वह नाम नहीं मिल सका, जिसके वह वाकई में असली हकदार थे।