मौजूदा समय में दुनिया के दो सबसे बड़े घातक और दिग्गज तेज गेंदबाज लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। जी हां भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah और पाकिस्तानी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज Shaheen Afridi, यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
इस समय जहां अफरीदी घुटने की चोट का शिकार हो गए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट को लेकर परेशान है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी द्वारा इन दोनों ही खिलाड़ियों की आपस में तुलना करते हुए एक भड़काऊ बयान दिया गया है।
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का आया भड़काऊ बयान
इस समय पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक द्वारा शाहीन अफरीदी से जसप्रीत बुमराह की तुलना करते हुए एक भड़काऊ बयान दिया गया है। अब्दुल रज्जाक ने अपने एक बयान में बताया, कि जसप्रीत बुमराह से शाहीन अफरीदी कहीं अधिक बेहतर खिलाड़ी है। जिस स्तर पर शाहीन अफरीदी थे बुमराह कभी भी उस स्तर के करीब भी नहीं थे। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर काफी फजीहत हो रही है।
लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं दोनों खिलाड़ी
जहां भारतीय टीम के ताबड़तोड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से अपनी पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी भी घुटने के दर्द से बहुत अधिक परेशान हैं, लेकिन इसके बाद भी माना जा रहा है, कि 13 फरवरी से शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में वह अपनी वापसी कर सकते हैं। वही जसप्रीत बुमराह को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है, कि ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बुमराह भी उपस्थित हो सकते हैं।
पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयान
यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, जब अब्दुल रज्जाक द्वारा इस तरह का भड़काऊ बयान दिया गया है। इससे पहले भी वह इस तरह की हरकत करते नजर आ चुके हैं। साल 2019 में अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बयान देते हुए उन्हें बेबी बॉलर कहा था। साथ ही अब्दुल रज्जाक का कहना था कि जब वह खेल रहे होते तो वह सभी भारतीय गेंदबाजों के ऊपर हावी हो जाते थे, और वह इसी प्रकार बुमराह की गेंदों पर भी हावी होकर प्रहार करने में सक्षम होते।
Read Also:-Yuzvendra Chahal को मिली धनश्री से भी कहीं अधिक खूबसूरत नई ट्रैवल पार्टनर, वायरल तस्वीरें