"पाकिस्तानी मुझे Match Fixer समझते है" पाक दिग्गज ने जाहिर किया दर्द

सोशल मीडिया जनरेशन द्वारा पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम पर लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते अकरम ने अपनी बात रखी। अकरम कहते हैं, जहां दुनिया भर में मुझे महान गेंदबाज के तौर पर जानते है। वही पाकिस्तानी लोगों मुझे Match Fixer का आरोपी समझते हैं। इस बात के चलते अकरम बहुत ही निराश हैं, और इन्हीं कारणों से उन्होंने अपनी आत्मकथा भी लिखी है।

अपनी आत्मकथा सुल्तान: ए मेमॉयर में बयां किया दर्द

वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अकरम ने कहा, कि इन्हीं आरोपों ने मुझे अपनी आत्मकथा “सुल्तान ए मेमॉयर”लिखने की प्रेरणा दी। अकरम ने बताया कि “आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत में जहां मेरा नाम वर्ल्ड इलेवन में अब तक के सबसे महान गेंदबाजों में शामिल है, वही पाकिस्तान में सोशल मीडिया की इस जनरेशन ने मुझे मैच फिक्सर माना है।”

इस पूर्व तेज गेंदबाज के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिए 1990 के दशक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस कय्यूम की अध्यक्षता में एक जांच पैनल का गठन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट 2000 में प्रकाशित हुई थी, जिसमें पूर्व कप्तान सलीम मलिक और अता – उर – रहमान सहित कई क्रिकेटरों को इस मैच फिक्सिंग के अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था।

ईमानदारी पर संदेह करने के मिले सबूत

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में वसीम अकरम को संदेह का लाभ दिया था रिपोर्ट में कहा गया कि वसीम अकरम के खिलाफ सबूत अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच सके हैं इसका मुख्य कारण अता -उर- रहमान की झूठी गवाही माना जा रहा है। अकरम को यह आयोग संदेह का लाभ देने को भी तैयार है हालांकि कुछ ऐसे सबूत सामने आए हैं, जिनसे उनकी ईमानदारी पर संदेह किया जा सकता है।

आगे बताया गया कि अकरम की इमानदारी पर संदेह करने के जो सबूत सामने आए हैं, उनके चलते यह आयोग यह उम्मीद करता है, कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी के पद से उन्हें हटा दिया जाए,और उस पद पर एक सही इंसान को नियुक्त किया जाए। अकरम की निंदा करने के साथ-साथ उन पर निगरानी भी रखनी चाहिए। इसके साथ-साथ उनके पैसों की भी जांच होनी चाहिए। रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद वसीम अकरम पर आयोग द्वारा 3 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था।
Read Also:-T20 में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं है Surya Kumar yadav, जानिए कारण