NZ Vs IND: दूसरे T20 Match में होगा कमाल, ये दो खिलाड़ी रचेंगे इतिहास

NZ Vs IND : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की सीरीज का शुरुआती मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। जिसके चलते रविवार को भारतीय टीम दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए तैयार है। हालांकि मौसम का रुख इस मैच (T20 Match) के लिए भी अभी कुछ अच्छा नहीं है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम की कप्तानी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप कप्तानी कर रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को इस दौरे के लिए विश्राम दिया गया है। वही टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन, और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को भी चांस दिया गया है।

वही दूसरे T20 मैच के दौरान विश्व क्रिकेट को हैरान करने वाले कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड भी बन सकते हैं। विशेष रुप से सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार के पास इस समय एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

भुवनेश्वर रच सकते हैं इतिहास

यदि भुवनेश्वर कुमार आज के इस मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 4 विकेट लेने में कामयाब रहे, तो एक कैलेंडर ईयर में भुवनेश्वर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस समय यह विश्व रिकॉर्ड आयरलैंड के जोशुआ लिटिल के नाम पर दर्ज है। उनके नाम इस एक कैलेंडर ईयर में 26 मैच के दौरान कुल 39 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं भुवनेश्वर कुमार अब तक 30 मैचों में 36 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव के पास है युवराज को पछाड़ने का मौका

भारत के एक्स फैक्टर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अगर आज के मैच में 3 छक्के लगाने में कामयाब रहते हैं तो इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से वह सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। जहां युवराज ने अब तक T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 74 छक्के लगाए हैं, वही सूर्यकुमार यादव अभी तक 72 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं।

ऋषभ पंत के पास भी है मौका

आज के इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका होगा। अगर दूसरे T20 मैच में ऋषभ पंत 30 रन बनाने में कामयाब रहे, तो वह अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत भारत के 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं।

Read Also:-रवि शास्त्री ने Rahul Dravid पर कसा तंज, बचाव में आए अश्विन