अब Rohit Sharma नहीं करेंगे T20 कप्तानी? BCCI ने शुरु किया मिशन क्लीन टीम इंडिया!

Rohit Sharma : Indian Cricket Team पर शुक्रवार 18 नवंबर को एक ऐसा भूकंप आया, जिसका हर फैंस और दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहा था। T20 World Cup के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को मिली हार के बाद हर फैंस का दिल टूट चुका था, जिसके चलते उनकी भड़ास सोशल मीडिया पर निकल रही थी। बीसीसीआई द्वारा जिस पर एक्शन लेते हुए चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया। अब तलवार Rohit Sharma के ऊपर आ लटकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तानी पर भी बोर्ड का बड़ा फैसला जल्द ही लिया जा सकता है।

रोहित की कप्तानी पर संकट

क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेटों में अलग-अलग कप्तान रखने पर पूर्व क्रिकेटर की ओर से जोर दिया जा रहा है। ऐसे में हो सकता है, कि टेस्ट और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहे। जबकि वहीं टीम की कप्तानी बीसीसीआई द्वारा किसी और के हाथों में थमा दी जाए। अगर ऐसा हुआ तो बहुत जल्द ही T20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में आ जाएगी। उनकी कप्तानी के दौरान ही आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस अपने नाम करने में कामयाब रही थी। जिसके बाद से हार्दिक टीम इंडिया के भावी कप्तान माने जाने लगे थे।

अगले T20 कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या

बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है, कि अब आम सहमति के चलते बदलाव का समय आ चुका है। सभी यही चाहते हैं, कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन T20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद लोग भ्रमित हो रहे हैं। T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हमें अभी से तैयारियों की आवश्यकता है। जिसके लिए इस पद पर हार्दिक पांड्या बिल्कुल सटीक बैठते हैं। अगले असाइनमेंट से पहले सेलेक्टर हार्दिक पांड्या से मिलकर भारत के कप्तान के रूप में आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा करेंगे।

रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड बेहतर, लेकिन…

दरअसल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक के लिए रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान के रूप में चुने गए थे, लेकिन अगर T20 टीम की कप्तानी उनसे छीनी जाती है, तो हो सकता है कि रोहित इस फॉर्मेट में भी खेलने से इंकार कर दे। हालांकि ऐसा होना संभव नहीं है क्योंकि उनके कप्तानी आंकड़े काफी बेहतर हैं। रोहित की कप्तानी के दौरान भारत 51 टी20 मैच खेला है, जिसमें 39 मैच जीतने में कामयाब रहा। जोकि विराट कोहली की अपेक्षा (50 मैचों में 30 जीत) से काफी बेहतर है। उनका विनिंग प्रतिशत 76.47 है, जोकि एमएस धोनी (59.28%) से भी अच्छा है।

इसलिए किया जा सकता है बदलाव

साल 2024 में अगला T20 वर्ल्ड कप होना है और अभी से टीम इंडिया इसकी तैयारियों के लिए जैसे देखें तो तब तक रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है क्योंकि मौजूदा समय में रोहित 36 वर्ष के हैं जो कि 24 में 38 वर्ष के हो जाएंगे एक खिलाड़ी के लिए उनकी फिटनेस पर बहुत कुछ निर्भर करता है इसलिए बोर्ड भी यही चाहेगा कि उस समय तक के लिए किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी पद सौंपा जाए, जो तब तक अपने मुताबिक टीम को तैयार कर सके। विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी का रोल भी इसमें अहम माना जाता है।

बदलाव के लिए क्यों है दबाव

T20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली के रिप्लेस पर इसी शर्त पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था, कि टीम आईसीसी इवेंट के दौरान वह अच्छा करेंगे। एशिया कप के दौरान भी रोहित की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। ऐसे ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया को10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते दबाव बहुत अधिक बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में पांच बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान रोहित से आगे बोर्ड को भी सोचना पड़ेगा।

Read Also:-Chetan Sharma की टीम का BCCI ने किया पत्ता साफ तो विराट के फैन्स ने इसे कहा ‘KARMA’