IND vs AUS : वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं संभालेंगे रोहित शर्मा कमान, बल्कि कप्तानी की बागडोर होगी इस खिलाड़ी के हाथों में

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच के समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले से ही कर दिया गया है, आइए जानते हैं कैसी होगी टीम

कप्तानी की बागडोर नहीं संभालेंगे रोहित शर्मा

17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में नहीं होगी, रोहित शर्मा के रिप्लेस पर इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसा भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा जब एकदिवसीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या करेंगे।

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा मुंबई मैच के बाद इस सीरीज में अपनी वापसी कर सकेंगे, और अगले दो मैचों में भारतीय टीम की कमान उन्हीं के हाथों में होगी। किन्ही पारिवारिक कारणों की वजह से रोहित शर्मा इस मैच में उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। जिसके चलते हार्दिक पांड्या को टीम की कमान संभालने का मौका मिल सकेगा।

सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी

जानकारी के लिए बता दें कि तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज 17 मार्च से हो जाएगा। इसके बाद 19 को विशाखापट्टनम और 21 मार्च को चेन्नई में इसका अंतिम एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लहजे से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहमियत रखती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनित टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान-आखिरी 2 वनडे में), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट के नाम शामिल है।

Read Also:-WPL 2023 : लगातार दूसरी शिकस्त के बाद गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेहा राणा में नजर आई निराशा, बताया हार का असली कारण