IND vs AUS : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका आगाज 9 फरवरी से नागपुर में हो चुका है। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अभी अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा होना शेष है। लेकिन अचानक भारतीय टीम के लिए आखिरी दो टेस्ट मैचों को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक भारतीय टीम का एक अहम खिलाड़ी इन अंतिम दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में अपनी वापसी करने में नाकाम रहेगा।
प्रसिद्ध कृष्णा अभी चोट से नहीं कर पाए रिकवरी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पिछले कुछ समय से चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं। अभी इस समय एनसीए में वह रिहैब कर रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले यह खबर आई थी, कि वह जल्द ही चोट से रिकवर होकर आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वापसी कर सकेंगे। लेकिन अब उनको लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अभी वह चोट से रिकवर नहीं कर सके हैं। जिसके चलते भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा आगामी सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने प्रसिद्ध कृष्णा की चोट को लेकर गोपनीयता बरकरार रखने की शर्त पर पीटीआई से कहा कि ‘प्रसिद्ध कृष्णा को ‘स्ट्रेस फैक्चर’ है, और ऐसी चोटों में वापसी के लिए किसी तारीख को निश्चित नहीं किया जा सकता। प्रसिद्ध कृष्णा इंडिया ए के न्यूजीलैंड दौरे पर चोट का शिकार हुए थे, तब से यह खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर चल रहा है।
अभी रिकवर होने में लगेगा समय
बीसीसीआई के सूत्र ने आगे बताया कि ‘हर खिलाड़ी के शरीर की संरचना भिन्न-भिन्न होती है, चोट से उबरने की उनकी प्रक्रियाएं भी अलग-अलग होती है। जोकि 6 महीने से लेकर 1 साल के बीच में कुछ भी हो सकती हैं। जहां तक प्रसिद्ध का सवाल है, तो अभी खेलने के लिए वह पूर्ण रूप से फिट नहीं है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा कि प्रसिद्ध पूरे घरेलू सत्र में नहीं खेल पाए।’ लेकिन अब देखना यह होगा कि आईपीएल तक प्रसिद्ध कृष्णा फिट हो पाते हैं, अथवा नहीं।
वहीं अगर कृष्णा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर बात करें, तो साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक प्रसिद्ध 14 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 23.9 की औसत के साथ वह 25 विकेट चटकाने में कामयाब रहे, जबकि 5 की इकॉनमी रेट से उन्होंने रन भी दिए है। आईपीएल में केकेआर की फ्रेंचाइजी का प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाता है।