T20 World Cup की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है। इस बार सभी की निगाहें वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी है। जी हां वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ फैंस को कुछ नए रिकॉर्ड का इंतजार रहता है इसके साथ साथ कुछ पुराने रिकार्डों के टूटने का भी इंतजार करते हैं जिन्हें आज तक किसी के द्वारा नहीं तोड़ा जा सका। इन दो विश्व रिकॉर्डो की लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजों के नाम भी शामिल है। जींद कॉल टू को आज तक तोड़ने की हिम्मत किसी भी खिलाड़ी के द्वारा नहीं जुटाई जा सके मौजूदा समय में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के पास इन दिनों को तोड़ने के सबसे अहम मौके मौजूद है।
सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम
वेस्टइंडीज के सिक्सर किंग कहलाने वाले क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 63 छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज के बाद भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम दूसरे नंबर पर शामिल है, जिनके द्वारा 33 छक्के लगाए गए हैं।
डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा जैसे धुआंधार बल्लेबाज लगाकर युवराज सिंह के रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले हैं लेकिन क्रिस गेल के रिकॉर्ड से अभी यह खिलाड़ी काफी दूर है इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान अगर इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन रहता है तू ही खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ने की हिम्मत जुटा सकते हैं।
सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने की थी दर्ज
साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप की बात की जाए, तो श्रीलंका द्वारा टीम इंडिया को हराकर टी-20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया गया था। इसके अतिरिक्त साल 2007 में श्रीलंका द्वारा केन्या के खिलाफ 260 रन बनाए थे। जिसे टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर माना जाता है।
आज तक किसी भी टीम के द्वारा इस स्कोर को पार नहीं किया गया है, इस बार इस शानदार रिकॉर्ड को तोड़ने का कई टीमों के पास मौका मौजूद है।
सबसे तेज अर्धशतक युवराज सिंह के नाम दर्ज
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले युवराज सिंह द्वारा साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई गई थी। जिसके चलते इस खिलाड़ी के नाम सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
इंग्लैंड के खिलाफ वह 16 गेंदों में 58 रन बनाने में कामयाब रहे। यह अपने आप में ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड माना जाता है। आज तक कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के पास पहुंचने का दम नहीं दिखा पाया है।
शानदार है विराट कोहली का औसत
मौजूदा समय में अपनी शानदार फॉर्म में लौट चुके विराट कोहली अगर एक बार क्रीज पर टिक जाते हैं, तो फिर गेंदबाजों की शामत आ जाती है। इन्हीं कारणों के चलते विराट टी20 के किंग कहे जाते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली का औसत सबसे अधिक है। अभी तक उनके द्वारा 21 मैचों में 76.82 की औसत से 845 रन बनाए जा चुके हैं।
Read Also:-World Cup के दौरान कोरोना संक्रमित खिलाड़ी भी खेल सकेंगे मैच,आया ICC का बड़ा फैसला