Word Cup में जोगिंदर-अश्विन की स्पिन गेंदों के साथ कोहली-रैना की बैटिंग को नहीं भूल सकता कोई

साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्गमें Word Cup का पहला संस्करण साल 2007 में खेला गया था जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान को छह गेंदों पर 13 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी पाकिस्तान साल 2007 का मैच जीतने में नाकाम साबित हुआ और मैच भारत के पक्ष में रहा टी20 वर्ल्ड कप की इंडियन टीम पहली चैंपियन टीम बनी।

साल 2009 वर्ल्ड कप: आज तक खलती है इंग्लैंड से मिली हार

साल 2009 का T20 Word Cup का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था, जिसमें भारतीय टीम पहले मुकाबले के दौरान 25 रनों से बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करने में कामयाब रही, इसके बाद धोनी की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला आयरलैंड के साथ भी आठ विकेट से जीतने में कामयाब रही, लेकिन वेस्टइंडीज से भारत को तीसरे मैच के दौरान 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

चौथे मैच के दौरान भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होना था। 14 जून साल 2009 को अंग्रेजो के खिलाफ खेलने के लिए टीम इंडिया लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर उतरी। यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला मैच था।

इस मैच के दौरान टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी रही, उनके द्वारा 20 ओवर में इंग्लैंड को 153 रनों पर रोक दिया गया। 4 ओवर में हरभजन 30 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट हासिल कर सके। वही दो विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में भी आए। मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 154 रनों की आवश्यकता थी। सिचुएशन को देखते हुए गौतम गंभीर के साथ रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। आखिरी दो ओवर मैं जीत के लिए भारत को 28 रनों की आवश्यकता थी। जिसके चलते स्टुअर्ट ब्रांड 19 ओवर खेलने के लिए मैदान पर आए और उनके द्वारा मात्र 9 रन दिए गए। अब मात्र टीम इंडिया को आखिरी ओवर के दौरान मैंच जीतने के लिए 19 रनों की आवश्यकता थी। तमाम प्रयासों के चलते भारत को कोई चमत्कार ही वर्ल्ड कप के दौरान जीत दिला सकता था। लेकिन उस दिन कोई भी चमत्कार घटित नहीं हुआ। आखिरी गेंद पर धोनी के द्वारा चौका लगाया गया, जिसमें कि वह नाकाम साबित हुए। और भारतीय टीम जो कि साल 2007 वर्ल्ड कप चैंपियन थी साल 2009 का वर्ल्ड कप हार गई।

2010 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुरेश रैना का शतक

टी20 वर्ल्ड कप में आज तक भारत के लिए सिर्फ एक बल्लेबाज द्वारा शतक लगाया गया उसका नाम है सुरेश रैना जिनके द्वारा यह कारनामा वेस्टइंडीज में खेले गए 2010 के वर्ल्ड कप के दौरान किया गया था। सुरेश रैना का शतक टी20 क्रिकेट के इतिहास का तीसरा शतक था उनके द्वारा अपनी शतकीय पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए गए।

साल 2012 वर्ल्ड कप भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया मात्र 1 रन से

श्रीलंका में साल 2012 का टी20 वर्ल्ड कप खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम द्वारा 152 रन बनाए गए। वहीं दूसरी पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिर गए और उनकी टीम को 14 रनों की आवश्यकता थी। ओवर की पांचवी गेंद को बालाजी द्वारा ऑफ स्टंप पर टारगेट किया गया, इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के लिए पहुंचे। लेकिन गलती से किन्ही कारणों के चलते वह बोल्ड होना पड़ा।जिसके चलते टीम इंडिया यह मैच 1 रन से जीतने में कामयाब रही।

2014 :आश्विन की बॉल ऑफ द सेंचुरी

2014 के t20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम द्वारा पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया गया जहां साउथ अफ्रीका के साथ उनका मुकाबला होना था।

पहले बल्लेबाजी करने की टीम के छठे ओवर के दौरान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा आश्विन को गेंदबाजी के लिए चुना गया। गोबर की पहली गेंद पर अश्विन ने ऐसा कारनामा दिखाया जिसकी चर्चा आज तक होती रहती है इस दौरान उनके द्वारा एक ऐसी बॉल फेंकी गई, जो कि टी-20 बॉल ऑफ द सेंचुरी साबित हो गई।

विराट कोहली इस मैच के दौरान 44 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेले। भारत यह मुकाबला 6 विकेट से जीतने में कामयाब रहा और फाइनल में जगह बनाई।

2016: विराट कोहली ने खेली टी20 क्रिकेट के इतिहास की बेस्ट पारी

2021 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले आईसीसी द्वारा एक कैंपेन की शुरुआत की गई, जिसमें टी-20 वर्ल्ड के इतिहास की बेस्ट पारी और पलों को लेकर पोल की शुरुआत की गई।

साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी को बेस्ट चुना गया था। उस मैच में विराट 51 गेंदों में 82 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब रहे।

*साल 2021 पहली बार पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में हारा भारत *

साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप भारत कभी नहीं भुला सकता। जिसने उसे अपनी ही चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा।

भारत विराट कोहली की कप्तानी के दौरान 13वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/57 को बनाने में कामयाब रहे। कोहली द्वारा 57 रनों की पारी खेली गई।

आगामी वर्ल्ड कप से जुड़ी खबर

टी20 वर्ल्ड कप के 16वे सीजन का आगाज हो गया है। जिसमें भारत अपनी टीम के साथ मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगा। हर किसी की इस मैच पर नजरें टिकी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत पाकिस्तान राइवलरी के अतिरिक्त यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या बदले हुए गेंदबाजी और बल्लेबाजी लाइनअप के साथ टीम इंडिया टॉप 4 में जगह बना पाएगी।

Read Also:-Kagiso Rabada ने गर्लफ्रेंड के पापा को सुनाई ऐसी हिंदी खड़े हो गए सबके कान