SL vs NZ : श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की दमदार वापसी से भारतीय फैंस में छाया खुशी का माहौल, WTC के फाइनल की राह हुई मजबूत

SL vs NZ : जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में प्रवेश के लिए इस समय लगातार जंग बरकरार है। अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला अभी बरकरार है। इस मुकाबले को लेकर रोज़ नए ट्वीट एंड टर्न सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही शनिवार को भी ट्वीट सामने आया।

फाइनल के लिए और भी रोचक हुआ मुकाबला

इस समय दो टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं जिसमें एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का आमना-सामना हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने टिकी हुई है। शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन के खेल में वापसी करने में कामयाब रही।

न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन वापसी करते हुए तीसरे दिन के खेल में श्रीलंका की पहली पारी के स्कोर 355 रन के जवाब में पहली पारी में 373 रन बनाने में कामयाब रही। इसके साथ-साथ पहली पारी में श्रीलंका से 18 रनों से बढ़त हासिल कर सकी, और दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम के शुरुआती 3 विकेट बहुत जल्द ही चटकाने में कामयाब साबित हुई। जिसके बाद दिन के खेल समाप्ति तक श्रीलंका का स्कोर 83 रन पर 3 विकेट रहा।

न्यूजीलैंड टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय फैंस में नजर आई खुशी

जैसे-जैसे न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करता नजर आ रहा था, वैसे वैसे इस बात का जश्न भारतीय धरती पर मनाया जा रहा था।

भारतीय टीम के फैंस अपने देश के लिए न्यूजीलैंड की टीम से ऐसी ही उम्मीद बनाए हुए हैं, कि आगे भी न्यूजीलैंड का प्रदर्शन ऐसा ही रहे, और वह श्रीलंका को शिकस्त देने में कामयाब साबित हो।

अगर ऐसा हुआ और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में कामयाब रही, तो भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाली दूसरी टीम बन जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं हो सका तो भारतीय फैंस इसी बात को लेकर दुआ कर रहे हैं,कि न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई टीम को एक बड़ी शिकस्त देने में कामयाब साबित हो, जिसके चलते भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का रास्ता खुल जाए।

Read Also:-चौथे टेस्ट मैच में Shubman Gill ने जड़ा शतक, किंग कोहली से मिली शाबाशी, वायरल हुआ वीडियो