MS Dhoni ने कर डाली IPL 2023 से पहले बड़ी गलती, इस धुरंधर ने शतक जड़ कर माही पर निकाला गुस्सा

IPL 2023 : अगर देखा जाए तो खिलाड़ियों को परखने में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का कोई जोड़ नहीं है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को चुनने वाले वही थे। उन खिलाड़ियों को उन्होंने ना सिर्फ चुना, बल्कि आज उन्हें इस मुकाम तक भी पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है। लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद इस बार महेंद्र सिंह धोनी से आईपीएल सीजन के दौरान एक बड़ी गलती हो गई है।

जानकारी के लिए बता दें, कि अगले आईपीएल सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तानी पद संभालेंगे। जिसके चलते धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की क्रिकेट मैनेजमेंट द्वारा नारायण जगदीशन को टीम से रिलीज कर दिया गया, लेकिन अब विजय हजारे ट्रॉफी में नारायण धूम मचाते नजर आ रहे हैं।

एमएस धोनी से हुई एक बड़ी गलती

गोवा और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जा रहा था,जिसमें नारायण जगदीशन पहले दो शतक लगा चुके थे,अब बारी थी तीसरे शतक की। लेकिन नारायण जगदीशन ने इस दौरान कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो हर बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता। नारायण जगदीशन इस दौरान गोवा के खिलाफ शतक जड़ते हुए 140 गेंदों में 168 रन बनाने में कामयाब रहे।

अपनी इस पारी के दौरान यह विकेटकीपर बल्लेबाज 15 चौके सहित 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाने में कामयाब रहा। यानी इस बल्लेबाज ने 21 गेंदों में बाउंड्री से टोटल 96 रन बना डाले। जगदीशन और सुदर्शन के शतकों के चलते तमिलनाडु 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाने में कामयाब रहा। वहीं जवाब में 50 ओवरों में गोवा मात्र 316 रन ही बना सकी जिसके चलते 57 रनों से यह मैच तमिलनाडु जीत गई।

इससे पहले भी जड़े हैं दो शतक

नारायण जगदीशन गोवा के अतिरिक्त दो और टीमों के खिलाफ भी शतक जड़ने में कामयाब रहे। नारायण जगदीश को 15 नवंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किया गया और 15 नवंबर को ही छत्तीसगढ़ के खिलाफ जगदीशन 107 रनों की पारी खेले थे। इससे पहले वह आंध्र प्रदेश के खिलाफ भी 13 नवंबर को 114 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं।

नारायण जगदीशन की ऐसी बेहतरीन पारी देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट नारायण जगदीशन को रिलीज करके एक बहुत बड़ी गलती कर चुकी है, जिसका पछतावा उन्हें हो रहा है।

Read Also:-IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया जाएगा टीम का कप्तान