T20 World Cup की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण T20 World Cup टीम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी हुई। मोहम्मद शमी ने सोमवार 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम यह मुकाबला 6 रनों से जीतने में कामयाब रही। अब दूसरे अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम की 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी।
मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन के कारण जमकर तारीफ की जा रही है। जिसके चलते मोहम्मद शमी भी अपने फैंस के लिए एक इमोशनल मैसेज करने से अपने को नहीं रोक पाए, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शमी ने लिखा कि ‘आप सभी का इस प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरी मेहनत रंग ला रही है, मेरा मैदान पर वापस आना और टीम इंडिया के लिए खेलना मुझे बहुत अधिक अच्छा लग रहा है जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहेंगे’।
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था। पीठ में तकलीफ के कारण बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। पिछले साल के वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेले थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को अब जगह मिलना लगभग निश्चित नजर आ रहा है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी काफी प्रसन्न नजर आए। मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा कि ‘लंबे समय के बाद शमी टीम में वापसी कर रहे हैं, जिसके चलते हमें उन्हें एक ओवर देना चाहिए। शमी को हम एक चैलेंज के साथ अंतिम ओवर फेंकने देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने क्या किया यह आपने देखा।’
भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला रहा ऐसा
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम द्वारा 7 विकेट पर 186 रन बनाए गए। वही ओपनर केएल राहुल 33 गेंदों पर सबसे अधिक 57 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। सूर्यकुमार यादव भी 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेले। इसके अतिरिक्त दिनेश कार्तिक 14 गेंदों पर मात्र 20 रन ही बना सके, वहीं आस्ट्रेलिया के केन रिचर्ड्सन द्वारा 30 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट चटकाए गए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 187 रनों का पीछा करते हुए 180 रनों पर आउट हो गई। वहीं कप्तान एरोन फिंच ने 76 और मिचेल मार्श द्वारा 35 रनों की पारी कंगारू टीम के लिए खेली गई। जबकि मोहम्मद शमी एक ओवर में 4 रन देकर भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक तीन विकेट झटकने में कामयाब रहे। भुनेश्वर कुमार दो, जबकि अर्शदीप सिंह और हर्शल पटेल और यूज़वेंद्र चहल द्वारा एक-एक विकेट लिया गया।
Read Also:-Syed Mushtaq Ali Trophy: गोवा में सचिन के लाडले अर्जुन तेंदुलकर ने किया डेब्यू, ऐसा रहा प्रदर्शन