South Africa vs England 3rd ODI : साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम जीतने में कामयाब रही। लेकिन सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह रही, कि जीतने के बाद भी वह सीरीज गवा बैठी, लेकिन आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए खुद को क्लीनस्वीप होने से बचा लिया। तीन मैचों की इस एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका टीम द्वारा जीते गए।
इंग्लैंड को 59 रनों से मिल सकी जीत
सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 रनों से जीत हासिल कर सकी। टॉस हारने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 346 रन बनाए गए। इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर द्वारा शतकीय पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक ले जाया गया। इसके बाद 43.1 ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 287 रन ही बना सकी। जिसके चलते इंग्लैंड इस मुकाबले को 59 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही।
मोइन अली ने खेला आश्चर्यजनक शॉट
इंग्लैंड की पारी के चलते बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली द्वारा एक अजीबो गरीब शॉट लगाने की कोशिश की गई। स्पिन के सामने मोइन ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को एक हाथ से विकेट के पीछे की तरफ मारने की कोशिश की और गेंद पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए मात्र एक हाथ का इस्तेमाल किया, लेकिन यह शॉट लगाने से वह चूक गए। उनका यह हैरतअंगेज शॉट देखने के बाद विकेटकीपर और गेंदबाज हैरान हो उठे।
बटलर और मलान ने जड़ा शतक
इस मैच के दौरान मोईन अली 23 गेंदों में 41 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। पारी की शुरुआत करने उतरे डेविड मलान द्वारा को 106 गेंदों पर अपने शतक को पूर्ण किया गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप में उनका यह पहला शतक है। वह 114 गेंदों में 118 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अतिरिक्त कप्तान बटलर द्वारा 127 गेंदों में 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई, दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते ही इंग्लैंड 346 रन बनाने में कामयाब रहा।
Cricket is basically rounders right? pic.twitter.com/LA8x4MgZM7
— Melissa Story (@melissagstory) February 1, 2023
Read Also:-IND vs NZ : शतक जड़ने से बड़ी लोकप्रियता, Shubham Gill पर आया ‘मिस्ट्री गर्ल’ का दिल