IND vs NZ : शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारत की जीत का मुख्य कारण सूर्यकुमार यादव की चालाकी बताया...

IND vs NZ : भारतीय टीम न्यूजीलैंड को खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हराने में कामयाब रही। इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया। जिसके चलते वह 99 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी। वही जवाब में भारत इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल करने में कामयाब रहा और इस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। भारत तीन मैचों की T20 सीरीज को 1-1 से बराबर करने में कामयाब साबित हुआ।

वही न्यूजीलैंड के शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर द्वारा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए बताया गया कि,

मिचेल सैंटनर ने कहीं यह बात

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बोलते हुए मिचेल सैंटनर ने बताया कि,

“यह क्रिकेट का बेहद शानदार खेल था। इसे इतना करीब लाने के लिए गेंदबाजों का शानदार प्रयास था। अगर हमें 10 या 15 अतिरिक्त मिल जाते तो अंतर हो सकता था। बीच के ओवर में सूर्या और हार्दिक ने धीमी गति से रन बनाया और अपना विकेट बचाया। उनको बहुत अधिक फायदा मिला, हमने स्पिन के 16 या 17 ओवर फेंके, निश्चित रूप से कुछ अलग है। उछाल के साथ यह चुनौतीपूर्ण लग रहा था। आप निश्चित नहीं है, कि एक अच्छा टोटल क्या होता है। 120 एक अच्छा स्कोर हो सकता था”।

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी के दौरान भारत के लिए 100 रनों का लक्ष्य रखा। 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद साधारण रही। जहां शुभमन गिल मात्र 11 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए, वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और वह मात्र 32 रन बनाकर आउट हो गए।

ईशान 32 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। फिर बल्लेबाजी के लिए राहुल त्रिपाठी आए। उनसे टीम को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन वह फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। राहुल इस पारी में 18 गेंदों में मात्र 13 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। भारत की तरफ से सबसे अधिक रन 26 रन‌ सूर्यकुमार यादव द्वारा बनाए गए।

Read Also:-IND vs NZ : दूसरे टी20 में मिली जीत, फिर भी Suryakumar Yadav हुए नाखुश, खुद को मानते हैं कुसूरवार