Cricket के बेसिक्स भूले खिलाड़ी, माइकल ब्रेसवेल का वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, लोगों ने बताया 'आलसी क्रिकेटर'

Cricket के इस खेल में कई बार कुछ ऐसी अनोखी घटनाएं घट जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद विश्वास करना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसी ही घटना न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इन दिनों घटित हुई। जहां क्रीज के अंदर पहुंचने के बाद भी बल्लेबाज रन आउट हो गया। जिसे देखने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित हो उठा। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में।

माइकल ब्रेसवेल हुए रन आउट

सोमवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खेला जा रहा था। जिसमें दिन के दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड की तरफ से ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे।

तभी माइकल ब्रेसवेल द्वारा जैक लीच की गेंद पर एक शॉट लगाया गया। उस गेंद को इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा फील्डिंग कर विकेटकीपर बेन फॉक्स के हाथों में फेंकी गई।

ब्रेन फॉक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्टांप उखाड़ दिए। माइकल ब्रेसवेल क्रीज के अंदर तो घुस गए, लेकिन उनका बल्ला और वह कुछ शानदार कमाल नहीं कर पाए। जिसके चलते थर्ड अंपायर द्वारा उन्हें आउट करार दिया गया इस बात से माइकल ब्रेसवेल काफी दुखी दिखाई दिए। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो क्रिकेट की बाइबिल कहलाने वाली विज्डन द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है। जहां उन्होंने लिखा है कि इस वीडियो को माइकल ब्रेसवेल दोबारा कभी देखने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

विज्डन द्वारा ब्रेसवेल के रन आउट वीडियो को शेयर करने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात सी होने लगी है। लोग उनके इस वीडियो की ट्विटर पर काफी मौज ले रहे हैं। कई क्रिकेट यूजर्स द्वारा तो उन्हें सबसे आलसी क्रिकेटर तक कह दिया गया है। तो इसके साथ कई लोगों ने उन्हें बहुत ही अनलकी क्रिकेटर बताया।

वहीं अगर चौथे दिन के मैच की बात की जाए, तो न्यूजीलैंड द्वारा फॉलोऑन में चौथे दिन चौथी पारी की बल्लेबाजी की गई। दूसरी पारी में टीम 483 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन द्वारा दूसरी पारी में सबसे अधिक 132 रन बनाए गए।

न्यूजीलैंड की पारी इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही। वहीं जवाब में इंग्लैंड दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 48 रन बनाने में कामयाब रहा। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए इंग्लैंड को पांचवें दिन 210 रनों की आवश्यकता है।

Read Also:-IND vs AUS : इन दो खिलाड़ियों पर भड़के विराट कोहली, भारत की कमजोरी को करेंगे दूर, वीडियो वायरल