Team India :- मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा। अब तक कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के दौरान बेहद शानदार और ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है, जिसकी सहायता से भारतीय टीम के लिए यह खिलाड़ी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं। आइए इनमें से एक ऐसे ही खिलाड़ी के विषय में हम इस आर्टिकल के जरिए बात करते हैं।
रणजी ट्रॉफी में लीडिंग रन स्कोरर
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में लीडिंग स्कोरर रह चुके हैं। वह कर्नाटक के लिए खेलते हुए 9 मैचों की 13 पारियों में 82.50 की औसत के साथ 990 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके द्वारा तीन शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े गए, और उनका बेस्ट स्कोर 249 रन रहा है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मयंक अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में कामयाब रहे। लेकिन सौराष्ट्र की टीम के आगे उनकी टीम नहीं टिक सकी, और उसे हार का सामना करना पड़ गया।
अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मयंक एक बार फिर से भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर चुके हैं। पिछले काफी लंबे समय से मयंक भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अब उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद एक बार फिर से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बीसीसीआई को मौका देना होगा, ताकि वह टीम में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकें।
टेस्ट में जड़े दो दोहरे शतक
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था, तब से वह टीम से बाहर ही चल रहे हैं। अब तक टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 41.4 की औसत के साथ 1488 रन बनाने में कामयाब रहे, इसके साथ-साथ इसमें मयंक के दो दोहरे शतक भी मौजूद हैं।
टेस्ट क्रिकेट के अतिरिक्त मयंक एकदिवसीय क्रिकेट में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आए हैं। जहां 5 मैचों में वह 17.2 की औसत के साथ 86 रन बनाने में कामयाब रहे। आईपीएल के दौरान भी मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। अब तक खेले 113 मैचों में वह तेज 2327 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें 2 शतक भी मौजूद है।
Read Also:-Women Cricket : रेतीली पिच पर चौके छक्के लगाने वाली यह लड़की WPL में मचा सकती है गदर, वायरल वीडियो