T20 World Cup 2022 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया। विराट कोहली World Cup के दौरान लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने के बाद अफ्रीका के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन उनके द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन बनाने के बाद फिर से कोहली वापस रिदम में लौट आए हैं। बुधवार को खेले गए मैच के दौरान विराट अपनी दमदार पारी में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने का भी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे, जिसके लिए जयवर्धने द्वारा विराट को बधाई देने के साथ-साथ एक योद्धा भी बताया गया।
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने का तोड़ दिया रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 16 रन पूरा करते ही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में बनाए गए महेला जयवर्धने के सर्वाधिक रन (1016) के रिकॉर्ड को पछाड़ने में कामयाब रहे। उनके द्वारा इन रिकार्डों को 2014 तक बनाया गया था।
ICC द्वारा विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी के बाद एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें देखा गया कि भारत के स्टार बल्लेबाज को श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं।
ICC द्वारा शेयर इंस्टाग्राम वीडियो के दौरान श्रीलंका द्वारा कहा गया कि “रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते हैं, कोई ऐसा भी था, जो मेरे रिकॉर्ड को तोड़ सके और वह तुम ही हो विराट। शानदार मेट बधाई। तुम हमेशा एक योद्धा रहे हो, भले ही फार्म अस्थाई क्यों ना हो, लेकिन तुम स्थाई हो और एक बहुत अच्छे दोस्त भी।”
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली के नाम 1065 से भी अधिक रन दर्ज हो गए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के नाम मात्र 921 रन है। इस टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: पहले और चौथे पायदान पर मौजूद हैं। जहां श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने द्वारा 31 मैचों में 39.07 की औसत की सहायता से 1,016 रन बनाए गए हैं। इसके साथ ही उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 100 है। इस टूर्नामेंट के दौरान विराट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट के लिए एडेलेड ओवल का मैदान है बहुत भाग्यशाली
एडिलेड ओवल का मैदान विराट कोहली के लिए हमेशा से ही बहुत भाग्यशाली रहा है। विराट ने टेस्ट क्रिकेट के दौरान अपना पहला शतक भी इसी मैदान पर लगाया था। इसके बाद 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में भी डेब्यू करते हुए विराट दोनों पारियों में शतक लगाने में भी इसी मैदान पर कामयाब रहे थे।
विराट ने कहा कि “एडिलेड के मैदान पर खेलना मुझे बहुत अधिक पसंद है मुझे इस मैदान पर नेट्स से लेकर मैदान पर उतरने तक मुझे बिल्कुल घर जैसा एहसास होता है। मेलबर्न में खेली गई पारी का अपना एक अलग ही महत्व है, लेकिन मैं जैसे ही इस मैदान पर आया, तो इसका एहसास ही मेरे मन में एक अलग तरह का होता है। और मैं इस मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का पूरी तरह से आनंद उठाता हूं।”
Read Also:-KL Rahul ने थ्रोाउट को लेकर बताई बहुत ही दिलचस्प बात