LLC 2023 : सुरेश रैना की इंडिया महाराजा को क्रिस गेल की वर्ल्ड जायंट्स ने 3 विकेट से दी करारी शिकस्त, गौतम गंभीर में नजर आई निराशा

LLC 2023 : लीजेंड्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट मैच का खेला जा रहा पांचवा मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया। जिसमें वर्ल्ड जायंट्स के हाथों इंडिया महाराजा को 3 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब तक इस टूर्नामेंट में जहां इंडिया महाराजा टीम अपने चार मुकाबले खेलने में कामयाब रही, और इनमें से तीन मैचों में इसे शिकस्त और एक मैच एशिया लायंस के खिलाफ 10 विकेट से जीत का सामना करना पड़ा है।

सुरेश रैना की रही सबसे बेहतरीन पारी

इस मुकाबले के दौरान वर्ल्ड जायंट्स द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया, तो वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया महाराजा 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाने में कामयाब रही। इंडिया महाराजा की तरफ से सुरेश रैना द्वारा सबसे अधिक 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। सुरेश रैना ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के भी जड़े।

वही मनविंदर बिस्ला 34 गेंदों में 36 रन बनाने में कामयाब रहे, तो इरफान पठान द्वारा 20 रन बनाए गए। इसके साथ साथ टीम के लिए रोबिन उथप्पा द्वारा 5 रन बनाए गए। अगर गेंदबाजी की बात की जाए, तो वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से सबसे अधिक ब्रेट ली द्वारा तीन विकेट लिए गए। जबकि क्रिस्टोफर मोफू और टीनों बेस्ट को मात्र दो दो विकेट ही मिल सके।

सुरेश रैना की पारी पर क्रिस गेल ने फेरा पानी

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स 18.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही। टीम की तरफ से सबसे अधिक क्रिस गेल द्वारा 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। वह 9 चौके और एक छक्का जड़ने में कामयाब रहे। जहां वाटसन 26 रन तो वही समित पटेल 12 रन बने कामयाब रहे।

अगर बात गेंदबाजी की थी जाए, तो यूसुफ पठान द्वारा 2 विकेट वही टीम के अन्य चार गेंदबाजों हरभजन सिंह, अशोक, प्रवीण तांबे और सुरेश रैना द्वारा एक-एक विकेट लिया गया।

Read Also:-कप्तान रोहित शर्मा के सामने आई बड़ी मुसीबत, WTC Final में भारतीय टीम के यह तीन खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे भाग