IND vs AUS : रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी होते ही यह खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IND vs AUS: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 से चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।अब कहीं जाकर इस हरफनमौला खिलाड़ी की आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकी है। उन्होंने दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को जीत के शिखर तक पहुंचाया, और टीम के हीरो कहलाए। उनकी इस शानदार वापसी के चलते अब भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का टीम में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। आने वाले मुकाबले में शायद ही यह खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सके

जडेजा की वापसी से टीम से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में शामिल किए गए हैं। इसके पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों में से कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं मिल सका था। अब आने वाले मुकाबलों में भी भारतीय टीम अपने इन्हीं 3 स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतर सकती है। अब ऐसी स्थिति में आने वाले मैचों में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की वापसी के चलते कुलदीप यादव को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

आखिरी मैच में मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड

चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के लिए वह अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले थे, जिसमें यह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 40 रन और 8 विकेट झटकने में कामयाब रहा। जिसके चलते उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि इस सीरीज के लिए खेले जाने वाले अगले ही मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।

रवींद्र जडेजा रहे पहले मैच के हीरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेने में कामयाब रहे। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी के चलते 185 गेंदों में 70 रन बनाए। इसके साथ-साथ जडेजा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते इस पारी में 9 चौके भी जड़े। वहीं दूसरी पारी में यह आलराउंडर खिलाड़ी 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेने में कामयाब रहा।

Read Also:-हो रही है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिनती, 23 वर्षीय इस भारतीय खिलाड़ी को‌ ICC ने दिया ‘प्लेयर ऑफ मंथ का अवार्ड’