भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान Kuldeep Yadav में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को आउट कर साउथ अफ्रीका टीम को शिकस्त दी है।
इस सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला आज दिल्ली में हो रहा है। फाइनल मुकाबले के दौरान टॉस जीतकर शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उनके किए गए फैसले पर गेंदबाज खरे उतरे और 99 रनों पर साउथ अफ्रीकी टीम को ऑल आउट कर दिया। वही मेहमान टीम द्वारा मात्र 27.1 ओवर ही खेले जा सके।
सबसे बड़ी पारी खेली हेनरिक क्लासेन ने
साउथ अफ्रीका टीम के लिए क्विंटन डिकॉक के रूप में सबसे पहला झटका लगा जो मात्र 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए इसके बाद मेहमान टीम की स्थिति ताश के पत्तों जैसी बिखरती गई वही हेनरिक क्लासेन टीम के यह सबसे बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे, लेकिन शहबाज अहमद के हाथों मात खा गए।
कुलदीप यादव द्वारा लिए गए 4 विकेट
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम का यह सबसे छोटा स्कोर है। जिसमें कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे अधिक चार विकेट लेने में कामयाब रहे, इसके अतिरिक्त वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद द्वारा भी दो-दो विकेट लिए गए। वहीं आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को एक भी विकेट नहीं मिल सका।
कुलदीप की गेंद के आगे नहीं टिक सके एंडिले फेहलुकवायो
भारत के लिए कुलदीप यादव द्वारा 20वॉ ओवर किया गया। जिसमें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एंडिले फेहलुकवायो को बोल्ड कर दिया। जिसके चलते कुलदीप की गेंद अंदर की तरफ आते हुए सीधे मिडिल स्टंप पर जा लगी। हालांकि बल्लेबाज के द्वारा कटआउट खेलने की कोशिश तू बहुत की गई लेकिन मैं पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ।
भारत की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों में शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान के नाम शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों में क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन,रीजा हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे के नाम शामिल हैं।
Read Also:-छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाले Yuvraj Singh के जैसे ही है ये बल्लेबाज, 2 भारतीय भी इस लिस्ट में