भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी Ravindra Jadeja के इंस्टाग्राम पर 5 मिलीयन फॉलोअर्स मौजूद है, लेकिन उनमें से रवींद्र जडेजा किसी एक को भी फॉलो नहीं करते हैं। लेकिन अभी हाल ही में रविंद्र जडेजा एक ऐसे खास शख्स को फॉलो करने लगे, जिसे उनकी पत्नी तक नहीं करती। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है, कि रविंद्र जडेजा जिस शख्स को फॉलो करते हैं वह उनकी पत्नी नहीं बल्कि कोई और ही है। आखिर अब प्रश्न उठता है, कि कौन है वह खुशकिस्मत जिसे जडेजा द्वारा फॉलो किया जाता है। चलिए जानते हैं।
यह है वह खास खुशकिस्मत
रविवार को स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नाथन लियोन को फॉलो किया है। उन्होंने इस बात को स्पष्ट कर दिया, कि 24 घंटे के लिए वह कंगारू ऑफ स्पिनर को फॉलो करेंगे।
इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी डाला है, कि कैसे अभी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर द्वारा जडेजा की स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर की गई है।
भारत की जीत में जडेजा ने निभाया महत्वपूर्ण योगदान
अगर चार मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात की जाए, तो भारत 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब रहा। जहां नागपुर में भारत पहला टेस्ट एक पारी और 132 रनों से जीतने में कामयाब रहा। वहीं नई दिल्ली में दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रहा। सिर्फ इतना ही नहीं भारत की इस महत्वपूर्ण जीत के पीछे रविंद्र जडेजा और आर अश्विन द्वारा महत्वपूर्ण योगदान निभाया गया।