IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड भारत को पहले मैच में 21 रनों से शिकस्त दे चुका है। अब ऐसी सिचुएशन में कप्तान हार्दिक पांड्या को दूसरे T20 मैच में किसी भी स्थिति में जीतना होगा।
क्योंकि अगर न्यूजीलैंड की टीम दूसरा मुकाबला भी अपने नाम करने में कामयाब रही। तो फिर वह तीन मैचों की टी-20 में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में कामयाब हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे T20 मैच में हार्दिक पांड्या इन दो खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका नहीं देंगे।
यह दो खिलाड़ी होंगे बाहर
दूसरे T20 सीरीज में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल के साथ विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है, कि राहुल त्रिपाठी को दूसरे T20 से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव हमेशा के जैसे चौथे स्थान पर नजर आएंगे। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद पारी को फिनिश करने का काम करने वाले दीपक हुड्डा छठे नंबर पर आएंगे। वही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे वाशिंगटन सुंदर सातवें नंबर पर मौजूद होंगे।
अर्शदीप की जगह मुकेश कुमार को मिलेगा मौका
हार्दिक पांड्या बेहतरीन गेंदबाजी के लिए शिवम मावी और उमरान मलिक पर भरोसा करेंगे। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मुकेश कुमार को मौका देना चाहेंगे। अगर ऐसा हुआ, तो अपने जीवन का मुकेश कुमार पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। वही स्पिनर के रूप में हार्दिक पांड्या और भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली प्राथमिकता कुलदीप यादव को दी जाएगी।
ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की प्लेइंग XI में सम्मिलित खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी उमरान मलिक, मुकेश कुमार को शामिल किया जाएगा।