KL Rahul: एशिया कप 2022 में क्रिकेट प्रेमियों को अलग-अलग रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. (India vs Hong Kong) हाल ही में भारत पाकिस्तान के बीच हुए धमाकेदार मुकाबले मैं भारत को जीत मिली। अफगानिस्तान जैसी वीक टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खुद को साबित कर दिया है, भारत-पाकिस्तान मैच में केएल राहुल अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनते केएल राहुल हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ इतना स्ट्रगल कर रहे थे कि मानो उनके सामने बहुत कठिन मुकाबला हो. अब सवाल उठ रहा है यदि राहुल नहीं होंगे तो उनकी जगह कौन लेगा, आइये जानते हैं,
हम आपको बता दें, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते है. सूर्यकुमार यादव पहली भी कई बार बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, सूर्यकुमार यादव ने भारत और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले में 26 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही एशिया कप के सुपर फोर्थ स्टेज में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
सूर्यकुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, जिस भी नंबर पर आप कहो. मैं कोच और कप्तान को कह चुका हूं कि मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दो, पर बस मुझे खिलाओ.’
जब सूर्यकुमार यादव सवाल से पूछा गया कि क्या वह रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘तो आप कह रहे हो कि हमें केएल भाई (राहुल) को नहीं खिलाना चाहिए.’ ‘वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है.’ टी20 विश्व कप करीब ही है और भारत अपना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन ढूंढने की कोशिश में प्रयोग जारी रख रहा है. उन्होंने कहा, ‘चीजें जारी रहेंगी, काफी चीजें हैं जिन्हें हम आजमा रहे हैं, प्रयोग कर रहे हैं. कुछ चीजें हैं जो हम करना चाहते हैं और इन्हें अभ्यास सत्र के बजाय मैचों में आजमाना बेहतर होगा.’