KL Rahul ने थ्रोाउट को लेकर बताई बहुत ही दिलचस्प बात

T20 World Cup 2022 के दौरान सलामी बल्लेबाज KL Rahul द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली गई जिस ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाने में कामयाब रहे केएल राहुल के फार्म को लेकर इस मैच से पहले चिंता व्यक्त की जा रही थी इससे पहले भी उनके द्वारा पिछले 3 मैचों में 499 रनों की पारी खेली गई।

अपनी बल्लेबाजी को लेकर केएल राहुल शुरुआत से ही संघर्षों के दौर से गुजरते नजर आए। लेकिन मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी ही आउट होने के बाद राहुल आक्रमक रुख अपनाते हुए विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी करते नजर आए। 156.3 के स्ट्राइक रेट के साथ राहुल 32 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान केएल राहुल 3 चौके और 4 छक्के लगाने में कामयाब रहे।

हमारे लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण था

केएल राहुल शानदार फील्डिंग करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ सटीक निशाना साधते हुए लिटन दास को रन आउट करने में कामयाब रहे। बांग्लादेश की टीम इस विकेट के बाद बैकफुट पर आ गई। केएल राहुल ने मैच समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, कि मुझे टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है और अगर टीम मुझसे किसी भी चीज की अपेक्षा करती है, और मैं उसकी की गई अपेक्षाओं पर कामयाब रहता हूं, तो ही मैं आराम से चैन की नींद सो सकता हूं। हमारे लिए यह मैच बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण था। राहुल ने फिर आगे कहा, कि मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए टीम ने अच्छी तैयारियां की है।

फील्डिंग पर की टीम ने खूब मेहनत, केएल राहुल

केएल राहुल ने लिटन दास को रन आउट करने के बारे में कहा कि फील्डिंग पर हम सभी ने बहुत अधिक मेहनत की है। हमने गेंद को तेजी के साथ फेंकने की भी प्रैक्टिस की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही गेंद मेरे पास आई, मैंने उससे बहुत तेजी के साथ स्टंप तक पहुंचा दिया।

Read Also:-T20 World Cup 2022 : सूर्यकुमार यादव बने T20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज