KL Rahul: एशिया कप 2022 में क्रिकेट प्रेमियों को अलग-अलग रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. (India vs Hong Kong) हाल ही में भारत पाकिस्तान के बीच हुए धमाकेदार मुकाबले मैं भारत को जीत मिली। अफगानिस्तान जैसी वीक टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खुद को साबित कर दिया है, भारत-पाकिस्तान मैच में केएल राहुल (KL Rahul) अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनते केएल राहुल हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ इतना स्ट्रगल कर रहे थे कि मानो सामने 80 के दशक की वेस्टइंडीज टीम हो और उनकी फास्ट बॉलर्स की आर्मी।
वहीं जब BCCI से बात की गई तब उनसे सवाल किया गया, कि भारतीय टीम के टॉप-3 को लेकर बोर्ड क्या सोच रहा है? इस पर BCCI पर जवाब देते हुए कहा- ‘हम हांगकांग के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी को देख बहुत खुश हैं। उनकी फॉर्म में वापसी से टीम को बहुत फायदा होने वाला है। वहीं, रोहित और राहुल का फॉर्म हमारे लिए अभी भी चिंता का विषय है। इस पर टीम मैनेजमेंट में मंथन चल रहा है।’
आइये अब नज़र डालते है टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर,
1. रोहित शर्मा, 2. विराट कोहली, 3. सूर्यकुमार यादव, 4. ऋषभ पंत, 5. हार्दिक पंड्या, 6. दिनेश कार्तिक,7. रवींद्र जडेजा, 8. भुवनेश्वर कुमार, 9.अर्शदीप सिंह, 10.आवेश खान, 11.युजवेंद्र चहल
बता दें, यह प्लेइंग-11 अगर केएल राहुल ड्रॉप होते हैं तब इस प्रकार होगी।