IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल के बाहर होते ही फैस ने किया ट्रोल, ....'खत्म हुआ इसका करियर अब तीसरे टेस्ट में भारत की जीत पक्की'

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार 1 मार्च (आज) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। इस मैच के दौरान भारतीय टीम 2 बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरी। जहां केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया गया, वहीं मोहम्मद शमी के स्थान पर उमेश यादव को मौका मिला।

छा गए सोशल मीडिया पर शुभमन गिल

भारतीय टीम से इंदौर टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल के बाहर जाने और उनके स्थान पर शुभमन गिल को शामिल करने की बात से सोशल मीडिया पर फैंस बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा द्वारा केएल राहुल के स्थान पर टीम में शुभ्मन गिल को शामिल करने की बात का ऐलान किया गया, तभी से सोशल मीडिया पर तेजी के साथ मींम्स की लाइन लग गई।

शुभमन गिल को उनके कई फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर टीम में वापसी को लेकर बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गई।

इंदौर में भारत की जीत पक्की

जानकारी के लिए बता दें, कि इंदौर के मैदान पर भारतीय टीम को अब तक कोई नहीं हरा सका है। भारतीय टीम ने यहां 2 टेस्ट मैच खेले और दोनों ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम कामयाब साबित हुई। अब तीसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेगी, और इस सीरीज में अजेय बढ़त बढ़ाने का पूरा प्रयास करेगी।

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम ‌: भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  रोहित शर्मा (कप्तान), शूभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, के एस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर आश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव के नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया टीम : ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मानस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ(कप्तान), कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पीटर हैड्सकाॅम्ब, टाॅड मोरफी, नाथन लियोन, कुलगमैन और मिचेल स्टार्क के नाम शामिल है।

Read Also:-IND vs AUS : चार बड़े बदलाव के साथ दोनों टीमें उत्तरी मैदान पर, टॉस जीतकर भारतीय टीम ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला