Ranji Trophy में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर कार्तिक ने बरपाया कहर, जड़े 63 चौके और 4 छक्के

Ranji Trophy : मौजूदा समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसमें भारत के कई सीनियर और जूनियर खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। अब इस टूर्नामेंट का अंत होने वाला है। इस साल इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों द्वारा अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया गया। आज हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिसने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सबको जमकर प्रभावित किया।

कार्तिक ने किया पुद्दुचेरी के लिए शानदार प्रदर्शन

पुद्दुचेरी के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज अरूण कार्तिक द्वारा इस साल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की गई। इस टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेलते हुए वह 68.40 की बेहतरीन औसत के साथ 684 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें दो शतक और 5 अर्धशतक भी रहे। कार्तिक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 63 चौके और 4 छक्के जड़ने में भी कामयाब रहे।

अरुण कार्तिक पहली बार पुद्दुचेरी की तरफ से खेलते नजर आ रहे हैं। इससे पहले अरुण तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते थे। अब तक वह 90 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 38.80 की औसत के साथ 5161 रन बनाने में कामयाब रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा 11 शतक और 28 अर्धशतक भी जड़े गए।

आरसीबी का किया प्रतिनिधित्व

बता दे अरुण आईपीएल में भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर चुके हैं। साल 2010 से 2013 के दौरान अरुण 17 आईपीएल मुकाबले खेले। हालांकि इसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह 10.2 की औसत से मात्र 51 रन ही बना सके। अरुण ने आईपीएल के दौरान आरसीबी की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

हालांकि अरुण कार्तिक का यह ताबड़तोड़ प्रदर्शन आरसीबी के लिए आईपीएल में नहीं, बल्कि चैंपियंस लीग में आया था। जहां एक मुकाबले के दौरान आस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन की मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने आरसीबी को मैच जिताकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया था।

Read Also:-तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्हे BCCI दे सकती है बड़ा तोहफा