मौजूदा समय में T20 World Cup के दौरान Team India के प्रदर्शन को लेकर कई खिलाड़ी तरह तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव द्वारा टीम इंडिया के 1 खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई है साथ ही यह भी बताया कि वह इस खिलाड़ी से बिल्कुल भी खुश नहीं है। किस खिलाड़ी पर कपिल देव ने अपनी जमकर भड़ास निकाली है मौजूदा समय में भारतीय टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है जहां भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ 10 नवंबर को होना है।
कपिल देव के निशाने पर यह खिलाड़ी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव द्वारा टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी अपनी नजरें तिरछी की गई है वह किसी और के ऊपर नहीं बल्कि और स्पिनर गेंदबाज रवि चंद्र अश्विन के ऊपर की गई हैं मौजूदा समय में टीम इंडिया की सबसे कपिल देव के अनुसार भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी रविचंद्रन अश्विन ही हैं।
कपिल देव ने रविचंद्रन अश्विन के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए यहां तक कहा है कि इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज को विकेट भी मिल रहे हैं इसके चलते इसको खुद पर थोड़ी शर्म तो अवश्य ही रही होगी।
रविचंद्रन अश्विन में आत्मविश्वास की है कमी
रविचंद्रन अश्विन की खिंचाई करते हुए कपिल देव ने आगे कहा, जिंबाब्वे के खिलाफ आश्विन 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। उन्होंने फिर आगे कहा कि इस दौरान मुझे रविचंद्रन अश्विन के अंदर किसी भी प्रकार का आत्मविश्वास नजर नहीं आया। अश्विन भले ही विकेट लेने में कामयाब रहे हो, लेकिन उन्हें देखने के बाद ऐसा जरा भी महसूस नहीं हुआ कि उनके द्वारा विकेट हासिल किए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे भी कपिल देव ने कहा, कि वास्तव में जिंबाब्वे के खिलाफ आश्विन इस तरह से आउट हुए, कि उन्हें स्वयं विकेट लेने में भी शर्म आ रही थी, और वह अपने फेस को छुपा रहे थे।
पुराने रंग में नहीं नजर आ रहे आश्विन
T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के लिए कई अवसरों पर रविचंद्रन अश्विन बहुत ही महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। क्योंकि इस खिलाड़ी द्वारा उन सबसे महत्वपूर्ण अवसरों पर खराब प्रदर्शन किया गया, जब उनके अनुभव और बेहतरीन प्रदर्शन की सबसे अधिक आवश्यकता थी। कपिल देव का यह भी मानना है कि जिस रविचंद्रन अश्विन को वह जानते हैं, वह उस रंग में बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। और अगर उनका ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो आगे के मुकाबलों के दौरान रोहित शर्मा द्वारा उन्हें टीम से बिठाया जा सकता है।
Read Also:-IND vs ENG : इस खिलाड़ी में है सेमी फाइनल जीतने का दम, नहीं मिल रहा मौका