W, W, W.. रोहित शर्मा ने जिस पर नहीं किया विश्वास, अब वही दिखा रहा है Ranji Trophyl में तूफानी अंदाज

Ranji Trophy : आज 17 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रहा, जिसके चलते इस सीरीज में भारत ने एक 1- 0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट मैच के दौरान पिच को लेकर तगड़ा विवाद उत्पन्न हो गया था। सभी यही उम्मीद लगाए थे, कि भारतीय टर्निंग पिच पर तेज गेंदबाजों की कोई अधिक आवश्यकता नहीं होगी। इसी के चलते शेष टेस्ट मैचों से तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट रिलीज कर दिए गए थे।

रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय टीम से रिलीज होने के बाद उनादकट कोई खास प्रसन्न नजर नहीं आए, लेकिन अपने गुस्से को कंट्रोल में रखते हुए उन्होंने रणजी में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब दिया है। जानकारी के लिए बता दें, कि मौजूदा समय में कोलकाता के ईडन गार्डन में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बंगाल और सौराष्ट्र की टीमों के बीच खेला जा रहा है, जिसमें सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट द्वारा टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया गया। राष्ट्रीय टीम के कप्तान उनादकट द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल को 174 रनों पर आउट कर दिया गया। स्वयं कप्तान उनादकट द्वारा गेंदबाजी को लीड किया गया, जिसके चलते 13.1 ओवर में वह 44 रन देते हुए 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। वही तीन विकेट चेतन सकारिया को भी मिले। समाचार लिखे जाने तक सौराष्ट्र टीम का स्कोर 81 रनों पर दो विकेट रहा।

जयदेव उनादकट का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन

अपनी कप्तानी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जयदेव उनादकट सौराष्ट्र की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी में चैंपियन बनाने में कामयाब रहे। रणजी ट्रॉफी में भी अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते लगभग अपनी टीम को चैंपियनशिप के निकट तक वह पहुंचा ही चुके हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है, कि अब तक भारत के लिए मात्र 2 टेस्ट मैच खेले जयदेव उनादकट ने उनमें 2 विकेट भी हासिल किए हैं।

वही जयदेव उनादकट द्वारा एकदिवसीय क्रिकेट में भी 7 मैच खेले गए, जिसमें उनके नाम पर 8 रन दर्ज हैं। जयदेव उनादकट का ताबड़तोड़ प्रदर्शन देखने के बाद कहा जा सकता है, कि भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा इस खिलाड़ी के टैलेंट के साथ बहुत अन्याय किया गया है।

Read Also:-IND vs AUS : दिल्ली टेस्ट में हुई इस दिग्गज की एंट्री, इस खिलाड़ी की जगह को लेकर संशय बरकरार