IND vs NZ : बुधवार 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम इस मुकाबले में बढ़त बनाकर इस सीरीज को जीतने में कामयाब रही, तो वहीं भारतीय टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी द्वारा कप्तान के विश्वास को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया गया।
इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद अब कहा जा रहा है, कि बहुत जल्द ही इस खिलाड़ी के T20 करियर का अंत हो सकता है।
कप्तान और कोच का टूटा भरोसा
यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन है। जिन्हें कोच और कप्तान द्वारा लगातार ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बतौर विकेटकीपर टीम में मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन ईशान किशन दिए हुए मौकों का फायदा उठाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के तीन मुकाबलों में 4, 19 और 1 रन की पारी खेली है।
T20 करियर पर मंरणा रहा संकट
ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उनका प्रदर्शन देखने के बाद तो अब यह बात पूरी तरह से तय हो चुकी है, कि शायद ही आने वाले टी-20 मैचों में इस खिलाड़ी को कप्तान और कोच द्वारा टीम में मौका दिया जा सके।
जैसे ही ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसी भी खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी होती है, ईशान किशन का पत्ता कट जाएगा।
इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर
साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले ईशान किशन ने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए स्पिनरों की भूमिका निभाई है। मौजूदा समय में T20 में वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे हैं, और उनका बल्ला रन नहीं बना पा रहा।
ईशान किशन 13 वनडे मुकाबले खेलते हुए 40.09 की बेहतरीन औसत के साथ 507 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं उनके द्वारा 26 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 26.08 की औसत के साथ 652 रन बनाए गए है।