'अपनी टीम को जीत दिला भरना चाहता हूं धोनी की जगह.....' मैच की शुरुआत से से पहले ही इस Cricketer ने किया वादा

ईशान किशन का नाम भारत के सबसे प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाजों में लिया जाता है। अपने करियर के कुछ ही मैचों में इस Cricketer ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते दोहरा शतक जड़कर सबको जमकर प्रभावित किया है। अब तक T20 और एकदिवसीय मैच में ईशान किशन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

हमेशा से ही ईशान किशन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जाती है, क्योंकि झारखंड से अव्वल आने वाले ईशान किशन एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। ऐसी सिचुएशन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार किया, कि वह महेंद्र सिंह धोनी के जैसे बनना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि ईशान किशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या कहा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा ईशान किशन ने

ईशान किशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि,

‘बड़े होने के दौरान मेरे पसंदीदा क्रिकेटिंग आईडल एमएस धोनी थे, उसी जगह से आकर मैं भी झारखंड के लिए खेल रहा हूं। इसलिए मैं वास्तव में उनकी जगह भरना चाहता हूं, और अब जब मैं यहां हूं, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपनी टीम को कई गेम जितांऊ’।’

हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह महेंद्र सिंह धोनी कि जैसा बने। लेकिन अब तक कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं हुआ, जो धोनी की जगह ले सके। शुरुआत में ऋषभ पंत को लेकर कहा जाता था, कि वह धोनी की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन ऋषभ पंत तो अभी मात्र टेस्ट क्रिकेट में ही फिट हो सके हैं। अब देखने वाली बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी के ईशान किशन कितना नजदीक पहुंच पाते हैं।

आज होगा न्यूजीलैंड से पहला T20 मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज की शुरुआत आज 27 जनवरी से होने जा रही है, जिसका पहला मैच रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के जैसे ही T20 सीरीज भी तीन मैचों की होगी, जिसकी कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या संभालेंगे।

T20 में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका नहीं दिया गया है। वहीं ईशान किशन और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। हालांकि इस टीम में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है, लेकिन उनको मौका नहीं दिया जाएगा। कप्तान हार्दिक पंड्या इस बात को पहले ही निश्चित कर चुके हैं

Read Also:-BCCI ने जताया विश्वास, उस घातक ओपनर को मैच से पहले Playing XI से बाहर करने की की गई घोषणा