Team India : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इंदौर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते ही तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते अब इस चौथे टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए निचले क्रम में एक विस्फोटक बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है।
ईशान किशन को मिल सकता है मौका
तीसरा टेस्ट मैच जोकि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 109 रनों पर सिमट कर रह गई, वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 रनों तक ही पहुंच सकी, जहां ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रहा, वहीं दूसरी पारी में मात्र 76 रनों के लक्ष्य को बिना 1 विकेट के नुकसान पर तीसरे दिन हासिल कर सका। भारत यह शिकस्त झेलने के बाद भी अभी 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं।
पिछले दौरे में डबल सेंचुरी जड़ चुके ताबड़तोड़ बल्लेबाज भरत को एकदिवसीय सीरीज में मौका दिया गया था, लेकिन वह नागपुर टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। जिसके चलते अब ईशान किशन को उनका पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया जा सकता है।
ईशान किशन का कैसा रहा करियर
ईशान किशन एक आक्रमक बल्लेबाज है, जो निचले क्रम में टेस्ट क्रिकेट में तेजी के साथ रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। इस बल्लेबाज की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि उन्होंने अपने T20 करियर की शुरुआत पहली गेंद पर छक्का जड़ने के साथ ही की थी। वहीं बांग्लादेश के दौरे पर रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था।
ईशान किशन के करियर की बात करें, तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 273 रनों की बड़ी पारी दर्ज है। 48 मुकाबले खेलने के बाद यह बल्लेबाज कुल 2985 रन बनाने में कामयाब रहा। इस दौरान उनके द्वारा छह शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े गए। उन्होंने अपने करियर में कुल 67 छक्के जड़े हैं, वही उनकी विकेटकीपिंग क्षमता की बात की जाए, तो उनके नाम अब तक 99 कैच और 11 स्टंपिंग दर्ज है।