IRE vs SL : आयरलैंड की टीम हुई श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे फ्लॉप

IRE vs SL : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुपर 12 का तीसरा मुकाबला आज आयरलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके चलते श्रीलंका को मात्र 129 रनों का लक्ष्य दिया गया श्रीलंकाई टीम में ओपनर इनफॉर्म बल्लेबाज पथुम निशांका इस मैच के दौरान नहीं खेल रहे जबकि आयरलैंड पर कोई दबाव नहीं किया गया है।

आयरलैंड ने निरंतर गवाएं विकेट

शुरुआत में ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम द्वारा दो विकेट गंवा दिए गए। जिसके बाद पिछले मैच में हीरो साबित हुए पाल स्टर्लिंग द्वारा पारी को संभालने की कोशिश की गई। लेकिन 9वें ओवर में वह भी आउट हो गए। वहीं पॉल के आउट होने के बाद हैरी ट्रेक्टर द्वारा पारी को संभालते हुए इस स्कोर तक पहुंचाया गया। बिना किसी के सहयोग के उनके द्वारा 45 रनों की पारी खेली गई।

श्रीलंका के गेंदबाजों ने किया कमाल

शुरुआत से ही श्रीलंकाई टीम द्वारा गेंदबाजों पर दबाव के चलते रन नहीं दिए जा सके। श्रीलंकाई टीम से महेश तीक्ष्णा द्वारा दो विकेट और वानिंदु हसरंगा द्वारा दो विकेट लिए गए।

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन XI

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में‌ पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल के नाम शामिल है।

श्रीलंका की प्लेइंग XI

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में धनंजया डी सिल्वा,​ कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका,​​ अशीन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो के नाम शामिल हैं।

वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने की शानदार वापसी

इस वर्ल्डकप के दौरान शुरुआत में ही आयरलैंड के कदम लड़खड़ाए, लेकिन टीम द्वारा बाद में शानदार वापसी की गई। यह टीम क्वालीफायर मुकाबले के दौरान जिंबाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई थी। इसके बाद आयरलैंड की वापसी नामुमकिन प्रतीत हो रही थी। लेकिन आयरलैंड की टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सुपर 12 में जगह बनाने में कामयाब रही। इस टीम के द्वारा पहले स्कॉटलैंड और दूसरे मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन रहीं वेस्टइंडीज को कराते हुए सुपर 12 में जगह बनाने में कामयाब रही।

Read Also:-T20 World Cup 2022 : शोएब अख्तर के विवादित पोस्ट से भड़क उठे फैंस