IPL Auction 2023: इस घातक ऑलराउंडर पर जमकर बोली लगाएंगी टीम, T20 वर्ल्ड कप किया कमाल

IPL Auction 2023 : T20 वर्ल्ड कप का दौर अब खत्म हो चुका है। जिसके चलते अब सभी की निगाहें आईपीएल 2023 के दौरान होने वाली नीलामी पर टिकी हुई है। सभी टीमों को रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक बीसीसीआई को सौपनी है। अगले महीने होने वाली इस आईपीएल नीलामी के दौरान 1 स्टार खिलाड़ी सबसे अधिक कीमत पर बिक सकता है।यह खिलाड़ी अपनी धुआंदार गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी यह खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है।

सबसे महंगा बिक सकता है यह खिलाड़ी

आईपीएल 2023 के दौरान होने वाली नीलामी के लिए इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन सबसे अधिक कीमत पर बिक सकते हैं। उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई टीमों में प्रतिस्पर्धा नजर आ सकती है। बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे सैम करन टी20 क्रिकेट के एक बहुत बड़े महारथी हैं। उनके पास एक ऐसी काबिलियत मौजूद है, जिसके चलते वे किसी भी पिच पर आसानी से रन बना सकते हैं।

गेंदबाजी में किया सुधार

इंग्लैंड की तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सैम करन द्वारा बेहद बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। यह खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए एक सबसे बड़े मैच विनर के रूप में बनकर उभरा। उनकी गेंदों पर खेलना किसी के लिए आसान नहीं है। पिछले कुछ समय के दौरान उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार नजर आया है। वहीं निचले क्रम पर उतर कर सैम करन धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में किया कमाल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान सैम करन 13 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान वह 4 ओवर में 12 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही सैम करन को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवार्ड से नवाजा गया। सैम करन आईपीएल के दौरान किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। उनके द्वारा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला जा चुका है, इसके साथ ही यह धाकड़ खिलाड़ी 32 मैचों में वह 337 रन बनाने में कामयाब रहा है।

Read Also:-IND vs NZ : अचानक इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कसी कमर, कीवी टीम के उड़े होश