IPL Auction 2023: इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात,

IPL Auction 2023: जैसे-जैसे आईपीएल का समय करीब आ रहा है, फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है। इससे पहले सभी टीमों को अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक बीसीसीआई को देनी थी। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है। जिसके चलते अब सबकी नजरें मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई है। इस आर्टिकल के जरिए बात करते हैं, ऐसे पांच खिलाड़ियों की जिनकी इस बार सबसे अधिक कीमत लगने वाली है।

सैम करन

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी से सम करण T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैन ऑफ द मैच रहे हैं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सैम करन खेल चुके हैं उनके द्वारा T20 वर्ल्ड कप के दौरान 13 विकेट चटकाए गए इसलिए सबकी उम्मीदें उन पर टिकी हुई है कि इस आईपीएल सीजन के दौरान सभी टीमें उनकी भारी कीमत लगाने वाली है।

बेन स्टोक्स

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे बेन स्टोक्स को भारत की परिस्थितियों में बहुत अच्छा खेलते देखा गया है‌ स्टोक्स का हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है। T20 वर्ल्ड कप फाइनल में उनके द्वारा 52 रनों की पारी खेली गई, जिसके चलते यह खिलाड़ी इंग्लैंड को अकेले दम पर चैंपियन बनाने में कामयाब साबित हुआ। सैम करन की तरह ही बेन स्टोक्स भी एक हरफनमौला खिलाड़ी है,और T20 क्रिकेट में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी अपनी कितनी इंपॉर्टेंस रखता है, यह किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है।

मयंक अग्रवाल

पिछले साल तक पंजाब किंग्स के कप्तान रहे मयंक अग्रवाल को इस बार उनकी टीम द्वारा रिलीज कर दिया गया है आईपीएल मयंक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार रिकॉर्ड बनाया है अब तक मयंक 113 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट की सहायता से 23 31 रन बनाए हैं एक्सपर्ट्स का कहना है की मयंक अग्रवाल का नाम इस बार सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकता है।

कैमरून ग्रीन

आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने अब तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन फिर भी उनके द्वारा ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है, जिसके चलते सबकी नजरें उन पर टिकी होंगी। टी20 में कैमरून ग्रीन 173 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

निकोलस पूरन

पिछले आईपीएल सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे निकोलस पूरन पिछले सीजन में कुल 14 मैचों में 306 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका औसत 38.25 रहा था। हालांकि टी-20 विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन फिर भी टीमें ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए पैसों की बरसात करने से पीछे नहीं हटेंगीं।

Read Also:-BCCI ले सकती है बड़ा फैसला, छिन सकती है रोहित शर्मा की कप्तानी