IPL के 16वें सीजन के लिए बस कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो सकेगी, जिसके चलते सभी टीमें अपनी जोरदार तैयारियों में लगी पड़ी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बुधवार को एक फ्रेंचाइजी द्वारा बड़ी घोषणा की गई।
सनराइजर्स हैदराबाद ने की घोषणा
इस साल आईपीएल सीजन में 10 टीमें भाग लेने वाली है, जिनमें से 8 टीमों द्वारा पहले ही अपने कप्तान का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन अभी दो टीमों को अपने कप्तान का ऐलान करना बाकी है, जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के नाम शामिल हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी गई कि, वह गुरुवार को अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी।
वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनने के लिए प्रबल दावेदार खिलाड़ियों के बारे में बात की जाए, तो इस रेस देश में तीन खिलाड़ियों के नाम शामिल है। जिनमें से पहला नाम मयंक अग्रवाल का आता है, मयंक के अतिरिक्त टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है। इन दोनों के अतिरिक्त एडेन मार्करम को भी फ्रेंचाइजी द्वारा कप्तान बनाया जा सकता है। जिन्होंने हाल ही में अपनी टीम को साउथ अफ्रीका T20 लीग जिताया है।
दिल्ली को भी जल्द ही करना होगा चयन
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ-साथ दिल्ली की टीम को भी अपने नए कप्तान का ऐलान जल्द ही करना होगा। क्योंकि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत तो चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं, जिसके कारण टीम को नए कप्तान का ऐलान करना ही होगा। जो इस टूर्नामेंट के दौरान टीम को सही ढंग से लीड करने के साथ-साथ आगे भी बढ़ा सकें।
वही होने वाले इस सीजन का आईपीएल शेड्यूल जारी किया जा चुका है। जहां आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में इस मैच का आयोजन किया जाएगा। दोनों टीमें इस मैच की तैयारियों में अभी से जुट गई है। इस बार इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।