IPL 2023 : अब IPL के टिकट होंगे सस्ते ,जानिए कितने में और कैसे उठा सकते हैं, स्टेडियम में मैच का आनंद

IPL 2023 : विश्व की सबसे पॉपुलर लीगो में से सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाली आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस बार आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत होगी। आईपीएल के दौरान फैंस को इस बार एक बड़ा तोहफा भी मिल सकता है। लंबे समय बाद अब आईपीएल के इस स्टेडियम पर फैंस की उपस्थित हो सकती हैं।

दरअसल बीते 2 साल कोविड-19 के चलते स्टेडियम के अंदर फैंस की किसी प्रकार की एंट्री नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब ऑफिसियल नोटिस आ चुकी है, कि स्टेडियम में फैंस के आने पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जाएगी। वह मैदान में आएंगे और कम दामों में इस मैच का आनंद उठाएंगे।

इतने में मिल सकेंगे टिकट

लंबे समय से आईपीएल में टिकट की किसी प्रकार की बिक्री नहीं हो रही थी। लेकिन इस बार प्रत्येक टीम के फैंस बड़ी तादाद में मैच देखने आने वाले हैं। हर बार आईपीएल के जैसे ही इस बार भी 10 आईपीएल टीमें भाग लेंगी।

और इन 10 टीमों के बीच कुल 70 मैच खेले जाएंगे। इस आईपीएल सीजन के दौरान शामिल टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के नाम शामिल है।

आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह टिकट ₹800 से लेकर ₹4500 तक में बिकेंगे। अब यह तो आपके ऊपर डिपेंड करता है, कि आप मैच कहां देखना अधिक पसंद करते हैं।

कहां देख सकेंगे मैच

पिछली बार आईपीएल के अधिकार मात्र स्टार स्पोर्ट्स को ही दिए गए थे। जिसके चलते लोग सिर्फ डिजिटल मैच का आनंद ही उठाना चाहते थे। उनको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ता था। लेकिन अब डिजिटल के अधिकार वायकॉम 18 के पास मौजूद है। जिसके डिजिटल प्लेटफॉर्म है वूट ,जियो टीवी और जिओ सिनेमा भी लाइन में मौजूद है।

ऐसी स्थिति में जो भी दर्शक आईपीएल का फ्री में आनंद उठाना चाहते हैं, उनके पास यह बेहतरीन मौका उपलब्ध है। इस बार का आईपीएल मुकाबला सबसे अधिक दिलचस्प साबित होगा, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी का यह आईपीएल अंतिम आईपीएल हो सकता है।

Read Also:-CSK खेमे में होगा जश्न, महेंद्र सिंह धोनी का IPL 2023 हो सकता है आखिरी IPL सीजन