IPL 2023 : आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जिसके लिए 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस द्वारा जोरदार तैयारियां शुरू की जा चुकी है। IPL के मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भारी कीमत में खरीदकर टीम में शामिल किया गया था, जो पूरे मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
आईपीएल ऑक्शन के दौरान एक ऐसे ही खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने 17.50 करोड़ रुपए की भारी कीमत में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था, जो टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखता हो।
कीरोन पोलार्ड जैसे छक्के लगाने का रखता है दम
इस सीजन की शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड द्वारा आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया गया था। जिसके बाद टीम को ऑक्शन के दौरान एक ऐसे खिलाड़ी की आवश्यकता थी, जो टीम के लिए पोलार्ड जैसे प्रदर्शन रखने की काबिलियत रखता हो। पोलार्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपए की भारी कीमत खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया गया था।
पोलार्ड के जैसे ही कैमरून ग्रीन भी लंबे लंबे छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं। 23 वर्षीय कैमरून ग्रीन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे।
इन्हीं कारणों के चलते जब भी आईपीएल ऑक्शन के दौरान उन पर बोली लगाई गई, तो सभी टीमों द्वारा उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया गया। लेकिन आखिरी में मुंबई इंडियंस द्वारा 17.50 करोड़ रुपए की भारी कीमत लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया गया।
भारत के खिलाफ रहा धमाकेदार प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैमरून ग्रीन में साल 2020 में डेब्यू किया था। लेकिन सबसे अधिक सुर्खियां साल 2022 में वह भारत दौरे पर बटोरने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए टी-20 सीरीज में उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
भारत के खिलाफ मोहाली में 20 सितंबर 2022 को खेले गए पहले T20 मैच के दौरान 30 गेंदों पर वह 61 रन जडने में कामयाब रहे जिसमें 8 चौके और 4 छक्के भी मौजूद थे। कैमरून ग्रीन इस मैच के दौरान 1 विकेट भी झटकने में कामयाब साबित हुए।
इसके बाद 25 सितंबर को हैदराबाद में खेले गए तीसरे T20 मैच के दौरान कैमरन ग्रीन 21 गेंदों पर 52 रन जडने में कामयाब रहे, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के भी मौजूद थे। उन्होंने इस सीरीज के दौरान अपने प्रदर्शन से सबको जमकर प्रभावित किया था।
इन्हीं कारणों के चलते जब आईपीएल ऑक्शन के दौरान उनका नाम लिया गया, तो सभी टीमों की तरफ से उनके ऊपर जमकर बोलियां लगाई गई्। मुंबई इंडियंस भी ऑक्शन के बाद उनसे विशेष उम्मीदें लगाए होगी।
Read Also:-Team India के लिए अचानक बढा खतरा, वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में शामिल हुआ यह घातक खिलाड़ी